सारंगढ़। विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने बरमकेला, बिलाईगढ़ के बीईओ नरेंद्र जांगड़े, एस एन साहू सहित कई स्कूलों के आहरण संवितरण अधिकारी प्राचार्यों की दिसंबर माह की वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। विभागीय निर्देशों का पालन न करना, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.)के आदेश क्रमांक/ 5748/ बजट/ 2024-25 सारंगढ बिलाईगढ़ दिनांक 17 दिसंबर 24 संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन अटल नगर नया रायपुर छ.ग.के पत्र क्रमांक/ 658/ बजट/ ब.का. /7/2024-25/नया रायपुर दिनांक 25-11-2024के परिपालन में कार्यालयिन पत्र क्रमांक 5493/ बजट/ वा.स.व्यय/ 2024-25 सारंगढ दिनांक 25 नवंबर -24 के द्वारा समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक व संभावित बजट अनुमान प्रपत्र 01 से 06 तक मे निर्धारित प्रपत्रानुसार दिनांक 10 दिसंबर 24 तक कार्यालय के बजट शाखा में सम्बंधित लिपिक के माध्यम से जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था। किंतु आज पर्यन्त तक निम्न आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा उक्त बजट प्रस्तुत नहीं किया गया है। अस्तु उन आहरण संवितरण अधिकारियों का माह दिसम्बर 2024 का वेतन आगामी आदेश पर्यंत रोका जाता है।
इन अधिकारियों कर्मचारियों का रोका गया वेतन
नरेंद कुमार जांगड़े विकास खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला,सत्यनारायण साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़, प्रभारी प्राचार्य सुदीप्त प्रधान शासकीय मल्टीपर्पस उ.मा. वि.सारंगढ़, नरेश चौहान शा.उ.मा.वि. बरमकेला, कामता नाथ चौधरी शा.उ.मा.वि.बड़े नवापारा प्राचार्य पदुम लाल पटेल शा.उ.मा.वि.देवगांव, सोनउ राम लहरे शाउमावि. भेड़वन,श्रीमती सिबिरिया तिग्गा शा.उ.मा.वि जशपुर, एसपी.सिदार शाउमावि. झाल, हेमचन्द्र आनंद शाउमावि गाताडीह, टीआर सिदार शाउमावि धनसिर, उमाशंकर बंजारे शा.उ.मा. वि. गेंडापाली ऐसे करके कुल सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के 02 विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं 10 विभिन्न शा. स्कूलों के प्राचार्य प्रभारी प्राचार्यों आहरण संवितरण अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।