जशपुरनगर। /अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने कहा था अमेरिकी सडक़े इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है, बल्कि इसलिए कि अमेरिका अमीर है क्योंकि अमेरिकी सडक़ें अच्छी है, किसी भी देश के विकास में चार चीजें महत्वपर्ण होती है पानी, बिजली, संचार और सडक़। श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखकर गांवों को शहरों और मुख्यमार्गों से जोडऩे के लिए सडक़, पुल-पुलियों के निर्माण की लगातार स्वीकृति मिल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों, छात्रों, व्यापारियों और नागरिकों की राह आसान बनाना है।
कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में जशपुर जिले में लगातार सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है, पिछले एक साल में लोक निर्माण विभाग द्वारा जशपुर जिले में सडक़ों का जाल बिछाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इस विकास कार्य का मुख्य उद्देश्य जिले के हर हिस्से को बेहतर कनेक्टिविटी से जोडऩा है। बीते सिर्फ एक साल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली 36 सडक़ों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले के विकास के लिए सडक़ निर्माण को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में प्रदेश सरकार से आवश्यक वित्तीय सहायता और संसाधनों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री की इस पहल ने न केवल जशपुर जिले को एक नई पहचान दी है, बल्कि जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित किया है। सडक़ निर्माण हो जाने से इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और जिले का विकास तेजी से होगा। यहां की नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी। विद्यार्थियों को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में पहुंचने में आसान होगी। किसान अपनी फसल आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगें। इससे उनकी लागत कम होगी और मुनाफा ज्यादा हो सकेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें। आपातकाल स्थिति में मरीज सुगमतापूर्वक अस्पताल पहुंच सकेंगे। जशपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों और आदिवासी इलाकों में भी सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक गतिविधियों तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी।
जले में सडक़ों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा सडक़ निर्माण के बाद उनकी देखरेख और रखरखाव की सुदृढ़ व्यवस्था बनाई गई है। सडक़ों की नियमित निरीक्षण और सुधार कार्यों के लिए एक स्थायी निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है, ताकि इन सडक़ों का जीवनकाल बढ़ सके और लोग बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।