रायपुर। राजधानी में 12 घंटे में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं। रविवार को बीएसयूपी कॉलोनी के एक फ्लैट में आग लगी। वहीं, सोमवार सुबह रायपुर शंकर नगर अशोका रतन स्थित एक सुपरमार्केट में आग लग गई। अचानक धुआं उठने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पंडरी थाने को दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि, आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। हालांकि सुपर मार्केट में रखे कुछ सामान को नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। अशोका रतन स्थित सुपर मार्केट में लाखों का सामान रखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक दीवार से लगे रखे शेल्फ सामान जलकर खाक हो गए। लेकिन राहत वाली बात यह है कि, आग को समय रहते काबू पा कर लिया गया। जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया है। रविवार रात करीब 10.30 बजे तेलीबांधा काशीराम नगर के बीएसयूपी कॉलोनी की एक ब्लॉक में आग लग गई। जिस कारण दो से तीन फ्लैट में आग लगने से सामान जलकर खाक हो गए। आग बढऩे के कारण एक घर में रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दरअसल, जिस घर में आग लगी, उस परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहीं, आसपास के लोग भी घर से बाहर ही थे, जिसकी वजह से आग और फैलती गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद टीम ने आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त आग भडक़ रही थी ठीक उसके बगल वाले फ्लैट में महिला अपने 2 बच्चे के साथ घर पर आराम कर रही थी। तभी प्रमिला नंद की बेटी ने अपनी मां को बताया कि, पड़ोस वाले घर से धुआ निकल रहा है। यह देखकर प्रमिला घबराकर उठी और अपने दोनों बच्चों को लेकर नीचे कैंपस में आ गई। बीएसयूपी के जिस फ्लैट में आग लगी, उन लोगों का कहना है कि, घर में तीन से साढ़े तीन लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। घर में रखे टीवी, फ्रीज सहित अन्य सामान पूरी तरह से जल गए हैं। वहीं, बीएसयूपी कॉलोनी में आग कैसे लगी। इसका कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन घर वालों का अनुमान है कि, यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है।
सुपरमार्केट में लगी आग, बीएसयूपी कॉलोनी का फ्लैट जलकर राख

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
