रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध प्राप्त जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना व सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री टिकेश्वरी साहू के कुशल नेतृत्व में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर केंद्रित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय परिसर बड़े हरदी में विगत 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक आयोजित हुआ।
इस विशेष शिविर का समापन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा के मुख्य आतिथ्य में, संस्था के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल,घनश्याम गुप्ता (एच एम) शासकीय माध्यमिक शाला बड़े हरदी,शेषदेव पंडा सहायक शिक्षक पी एस मल्दा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शिरीष सारडा द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात राजकीय गीत का सामूहिक रूप गायन किया गया एवं रासेयो परंपरानुसार बैच लगाकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर प्रतिवेदन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना द्वारा शिविर दौरान किए गए सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस शिविर में 58 की संख्या में रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राएं ने हिस्सा लिया। शिविर के थीम पर बड़े हरदी के ग्रामीणों को जागरूक किया। तथा शिविर में शिविरार्थी नियमित दिनचर्या का पालन किया गया। उद्बोधन क्रम में घनश्याम गुप्ता (एच एम) शासकीय माध्यमिक शाला बड़े हरदी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन को सफल बताया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर में छात्रों में चारित्रिक गुणों का विकास होता वे अनुशासित होते हैं।शेषदेव पंडा सहायक शिक्षक पी एस मल्दा ने ग्राम बड़े हरदी के समस्त ग्रामवासियों का प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने कहा कि इस शिविर के लगने से पूरे सात दिनों तक ग्राम में उत्सव जैसा वातावरण था। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संस्था के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से छात्र – छात्राएं समाज में सामाजिक समरसता बनाए रखने में कामयाब होते हैं। मुख्य अतिथि शिरीष सारडा चेयरमैन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा ने विशेष शिविर के थीम रासेयो के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर एक लघु भारत है जहां विविधता के साथ है एकता होता है। सात दिनों तक शिविर के नियमों का पालन करते हुए छात्र छात्राएं अनुशासित होते हैं अच्छे संस्कार विकसित होता है। सात दिवसीय विशेष शिविर में शामिल सभी शिविरार्थियों को मुख्य अतिथि शिरीष सारडा डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के द्वारा शिविर सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।वही विशेष शिविर में सर्व श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में शिविरार्थी रासेयो स्वयं सेवक रवि नारायण बारीक बीएससी अंतिम वर्ष, अखिलेश गुप्ता बीएससी अंतिम वर्ष मैथ्स, राखी सिदार पीजीडीसीए, मानस रंजन पंडा तथा सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी के रूप में अनीता सिदार पीजीडीसीए,एवं प्रताप मिर्धा मिर्धा बी ए द्वितीय वर्ष चयनित हुए जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त एवं मंच संचालन करते हुए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर अपने लक्ष्य तक सफलता पूर्वक पहुंचा।इसको पहुंचाने में ग्राम बड़े हरदी के समस्त ग्रामीणों,शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के एच एम घनश्याम गुप्ता,शेषदेव पंडा प्राथमिक प्रधान पाठिका श्रीमती अदिति सिदार सहित समस्त स्टॉफ वृंद संकुल समन्वयक शांतनु पंडा, ग्राम बड़े हरदी के सरपंच सुधांशु साहू, भूतपूर्व सरपंच ग्राम बड़े हरदी मुक्तेश्वर पंडा जयदेव साव मनोनीत अध्यक्ष पीएस बड़े हरदी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी के समस्त स्टॉफ वृंद ग्राम बड़े हरदी के ग्रामीणों तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ एवं रासेयो स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की 58 की संख्या में शिविरार्थी स्वरूप उपस्थिति रही।
जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रासेयो इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम बड़े हरदी में सम्पन्न
शिविर के नियमों का पालन करते हुए छात्र छात्राएं अनुशासित होते हैं - शिरीष सारडा
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/12/janki-1.jpg)