जशपुरनगर। जिले के पंडरापाठ से बड़ी खबर सामने आ रही है एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पहाड़ी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार पंडरापाठ चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुरजुडीह बासाटोली गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत मे जाकर पलट गया ट्रैक्टर में पलटने से फरसापानी थाना राजपुर निवासी अशोक राम पिता सस्तुराम उम्र 20 साल पहाड़ी कोरवा युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पंडरापाठ पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच के जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।