जशपुरनगर। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने लैलूंगा से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा महिला संबंधी किसी प्रकार के अपराध में अपराधी के विरुद्ध जशपुर पुलिस द्वारा की जावेगी कड़ी कार्यवाही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 15 नवंबर को जिले के एक थाने में प्रार्थिया ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसे एक व्यक्ति द्वारा शादी का प्रलोभन देकर वर्ष 2023 से लगातार उसके साथ दैहिक शोषण कर रहा था, जिससे मेरे द्वारा शादी के बारे में पूछने पर अब शादी से इंकार कर रहा है। जिस पर थाने में आरोपी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376(2)(एन) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था, आरोपी आरोपी अमरदीप तिग्गा रिपोर्ट दिनांक से फरार होने से जशपुर पुलिस लगातर उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से आरोपी के लैलूंगा जिला रायगढ़ में होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा. पु. से.) के दिशा निर्देश व नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लैलूंगा जिला रायगढ़ से आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा.पु. से.) बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति अत्यंत सजग है।
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, आरोपी गिरफतार
By
lochan Gupta