रायपुर। शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्री और विधायक एक छत के नीचे इक_ा हुए। यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री के नया रायपुर में बने नए बंगले में विधायक दल की बैठक हुई। सरकार के एक साल पूरे कर चुके हैं। बैठक में माहौल जश्न वाला था। मुख्यमंत्री को सभी विधायकों ने बधाई दी। इसके बाद केक कटिंग सेरेमनी हुई, सभी ने सरकार के एक साल को सेलिब्रेट किया। अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी विधायक और मंत्रियों के साथ डिनर किया। इस डिनर में विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद बाहर आए सीनियर विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी।
चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक को लीड किया है, इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी, इसकी पूरी तैयारी है।यह प्रस्ताव भी पास किया गया। कांग्रेस के काले कारनामों को जनता नहीं भूली है। हम भी उन्हें उनके काले कारनामे याद दिलाएंगे हम पीछे नहीं हटेंगे।
सरकार अपना काम बेहतर कर रही है, विधानसभा में भी बेहतर तरीके से जनहित के विषय ले जा रहे हैं। विधायक गोमती साय ने कहा कि पहली बार नया रायपुर के नए मुख्यमंत्री आवास में हम सभी ने मुलाकात की अच्छा अनुभव रहा, विधानसभा के सत्र से पहले विधायकों की मीटिंग हुई है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सरकार लगातार नक्सल मोर्चे पर एक्शन ले रही है जो काम कांग्रेस ने नहीं किया सरकार बखूबी कर रही है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।