जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर जिले में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए यशस्वी जशपुर के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे प्रतिवर्ष परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन बच्चों के द्वारा किया जा रहा है और परिणाम भी हर वर्ष उत्कृष्ट हो रहे है।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के निर्देश पर इस माह कार्यक्रम के तहत स्कूलों में मोटिवेशन का सेशन रखा गया है ताकि बच्चों के बोर्ड परीक्षा के भय को दूर किया जा सके और परिणाम बेहतर किया जा सके। 10 दिसंबर को मनोरा विकासखंड के खरसोता हायर सेकेंडरी स्कूल एवं 12 दिसंबर को जशपुर विकासखंड के एम एल बी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जशपुर में संकल्प की शिक्षिकाओं ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा एवं सीमा गुप्ता के द्वारा मोटिवेशनल सेशन लिया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बोर्ड परीक्षा में कैसे बेहतर प्रदर्शन करें, स्मार्ट स्टडी कैसे किया जाए, कम समय में किस प्रकार परीक्षा की तैयारी की जाए, इन सभी विषयों पर प्रकाश डाला गया, लक्ष्य निर्धारण एवं निरंतर अभ्यास के बारे में भी बच्चों को बताया गया। बच्चों ने भी परीक्षा संबंधी कई प्रश्न शिक्षिकाओं से किए और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।