रायगढ़। विकासखंड पुसौर में विषयवार शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा हेतु ब्लू प्रिंट की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया उपरोक्त विषयान्तर्गत राज्य शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार विकासखंड पुसौर मैं पदस्थ समस्त विषय शिक्षकों को निम्नानुसार बोर्ड परीक्षा दसवी बारहवीं के प्रश्नपत्रों के ब्लू प्रिंट हेतु प्रशिक्षण विगत 11 दिसंबर बुधवार को हिंदी गणित विज्ञान भौतिकी रसायन शास्त्र विगत 12 दिसम्बर गुरुवार को अंग्रेजी संस्कृत सामाजिक विज्ञान जीव विज्ञान राजनीतिशास्त्र भूगोल अर्थशास्त्र वाणिज्य विषयों का प्रशिक्षण पायोनियर पब्लिक स्कूल कोडातराई में आयोजित किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ जनक राम चौधरी, जगदीश पटेल, नरेंद्र कुमार देवांगन श्रीमती सुलेखा दास, श्री प्रणित शर्मा, भगीरथी प्रधान, श्रीमती पुष्पांजलि दासे, आशीष कुमार निषाद, नैमिस पाणिग्राही श्रीमति हेमा पटेल श्रीमती कल्पना रजक नरेंद्र प्रधान, सुरेन्द्रकुमार चौहान, जितेन्द्र कुमार पटेल श्रीमती निशा पटेल, हरीश मिश्रा, रुपेश कुमार चौधरी संजय कुमार गुप्ता व उक्त प्रशिक्षण में लगभग 200 से अधिक विषय शिक्षकों ने भाग लिया उपरोक्त प्रशिक्षण में दोनों दिन पूरे समय विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल उपस्थित रहे और सभी विषय शिक्षकों को ब्लू प्रिंट पैटर्न एवं बच्चों के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया। वहीं उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी नरेंद्र कुमार चौहान व्याख्याता व बाबूलाल पटेल व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल मिडमिडा ने दी।