रायगढ़। पुसौर महाविद्यालय का एनएसएस का शिविर ग्राम झारमुड़ा लगाया गया था उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीमती तारिणी रोहिणी मुख्य अतिथि थी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरस्वती किसान, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हेमसागर गड़तिया इस शिविर में उपस्थित रहे महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने लोगों सफाई, सडक़ सुरक्षा, नशा निषेध के लिए, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों जागरूक किया परियोजना कार्य में महाविद्यालय के शिविराथियों ने स्कूल प्रांगण में कम्पोस्ट खाद के लिए गड्डा का निर्माण किया, साथ ही कचरे के निपटान के लिए भी गड्डे का निर्माण किया, गांव के तालाब के पचरी की साफ सफाई की गई, पेयजल स्त्रोत के आस पास की गन्दगी को साफ किया गया गांव के चौक चौराहों की कचरे को उठाया गया इस तरह से परियोजना कार्य किये गए, बौद्धिक चर्चा में द्वितीय दिवस में धीरज जायसवाल, तन्मय बनर्जी अधिवक्ता उपस्थित रहे, बच्चों को व्यवहारिक क़ानून की जानकारी दी, साथ ही उप कुलसचिव नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय डॉ रोहिणी आर्या वर्मा महिला सशक्तिकरण पर व्यवहारिक जानकारी प्रदान की इस तरह, भोजराम पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य व युथ फॉर माई भारत व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर चर्चा किया, ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर पंकज कर्ण सर ने वित्तीय साक्षरता पर चर्चा, साथ ही डॉ उद्धव पटेल व विमलेश कसेर ने इमरजेंसी मैनेजमेंट की जानकारी दी इसके अलावा सी एस पी अभिनव उपाध्याय ने साइबर क्राइम विषय पर चर्चा की विविध ज्ञान वर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम का समापन में ग्राम पंचायत गणमान्य नागरिक, व प्राथमिक व माध्यमिक शाला के स्टॉफ उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम अधिकारी श्री जयनारायण नायक ने प्रतिवेदन वाचन कर धन्यवाद ज्ञापन किया,सरपंच महोदया श्रीमती तारिणी रोहिणी पटेल ने बच्चों को आर्शीवचन दिया महाविद्यालय के प्राचार्य पी. किंडो ने आभार व्यक्त किया, फिर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की इस कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शिवानी शर्मा, महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विजय कुमार कांटे वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर श्रीमती शीतल केरकेट्टा व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।