सारंगढ़। पूरे जिले के एक मात्र ग्राम पंचायत खर्री बड़े जहां प्रधानमंत्री नल जल योजना बार-बार शिकायतों के बाद भी यहां तक की जिला जन समस्या निवारण शिविर में अनेकों बार ज्ञापन देने के बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जिला कलेक्टर के कान में जूं तक नहीं चल रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप हर घर नल जल योजना अंतर्गत प्रदेश के साथ ही पूरे जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई के जिम्मेदार अफसरों के देखरेख में पूर्व वर्ती कांग्रेस शासन के समय? से चली आ रही नल जल योजना अंतर्गत करोड़ों रुपए के कार्य जिला मुख्यालय के साथ ही पूरे जिले में कराए जा रहे हैं लेकिन विडंबना है कि सारंगढ़ जपं के अंतर्गत आने वाले ग्रापं खर्री बड़े में यह योजना अपनी अंतिम सांस लेते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे देखने वाला, सुनने वाला और उस समस्यां का समाधान कराने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।
पूरे जिले में चल रहे पाईप लाईन विस्तार सह पानी टंकी निर्माण कार्य के नाम पर संबंधित विभाग के द्वारा ठेकेदारों को उपकृत करने के नाम पर सारंगढ़ जपं क्षेत्रों के अधिकांश गांवों में आधे अधूरे निर्माण कार्यों को ही पूर्ण बताते हुए संबधितो को भुगतान भी किया गया होगा जो जांच का विषय है। जिला मुख्यालय से लगे ग्रापं खर्री बड़े मे गत 22/ 23 से नल जल योजना जिसमें हर घर जल पहुंचाने के मंशानुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कार्य को आज से लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू किया था, जिसमें संबंधित कार्य को पीएचई विभाग के द्वारा ठेका पद्धति से राम चरण कुर्रे को दिया था जो महज एक गांव जिसमें उक्त कार्य के लिए लगभग ?पचास लाख रुपए की स्वीकृति की गई थी जिसमे आज पर्यन्त तक महज कुछ जगहों पर पाईप लाईन को बिछाकर छोड़ दिया गया व साथ ही पानी टंकी निर्माण के नाम पर महज पिलहर खडा कर संबधित ठेकेदार के द्वारा काम बंद कर दिया गया है।
ग्राम खर्री बड़े ग्रामीणों को ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर ग्राम पंचायत खर्री बड़े के सरपंच श्रीमती शशि बाई भारद्वाज के साथ ही पूरे पंच व ग्रामीणों के द्वारा उक्त कार्य को जल्द पूरा करने को लेकर जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के साथ ही गत दिनों कई जगह संपन्न जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिवरों में भी दिया गया लेकिन आज पर्यन्त तक संबधितो के द्वारा कोई कार्य वाही नहीं किया गया है,जिस से क्षुब्ध होकर ग्राम खर्री बड़े के रहवासी जल्द ही? सारंगढ कलेक्टर का घेराव करने विवश होंगे। पीएचई के कार्य पालन अभियंता कमल कंवर ने खर्री बड़े मे अधूरे टंकी निर्माण व पाईप लाईन विस्तार को लेकर जो आज पर्यन्त अधूरा है। उन्होंने कहा कि जिस गांव में हर घर नल जल योजना अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है वहां कुछ गांवों में पानी का स्त्रोत नहीं मिल रहा है जिसे लेकर काम रुका हुआ है। ग्राम खत्री के बड़े के ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से मांग कियें है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करायें।