रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने हमेशा सामाजिक जनहित के कार्यों में पवित्र मन से समर्पित होकर साल भर स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कैंप शिविर, गर्मी के मौसम में जनमानस के लिए वाटर कूलर दान, शिक्षा के क्षेत्र में जरुरतमंद बच्चों का सहयोग, परोपकार व सेवा कार्य करते हैं। इसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिलता है। अपने क्लब के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष आशीष महमिया के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने गत दिवस शहर के स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती शिविर में आए छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था कर मानवता का उत्कृष्ट परिचय दिया।
रॉयल के कार्यों की हुई सराहना
रोटरी रॉयल क्लब के इस नेक कार्य व सेवा की जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों ने हृदय से प्रशंसा की। अग्निवीर भर्ती शिविर में आए उम्मीदवार भी अत्यधिक प्रसन्नचित हुए और क्लब के सभी सदस्यों को इस सेवा कार्य के लिए बधाई दी। अध्यक्ष आशीष महमिया ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों का सेवा कार्य में सकारात्मक सहयोग मिलता है। इस कारण कार्यक्रम को भव्यता मिलती है। भविष्य में भी यूँ ही सभी सदस्यगण जनसेवा के कार्यों में दृढ़ संकल्प के साथ समर्पित रहेंगे।
अग्निवीर भर्ती शिविर के अभ्यर्थियों की सेवा के कार्य में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष आशीष महामिया, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन अर्चित अग्रवाल, आशीष अरोरा, नवनीत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सौरभ बट्टीमार व अन्य सदस्यों सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा।