सारंगढ़। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा धान खरीदी केंद्र में कोचिंयों व व्यापारियों का धान ना प्रवेश पायें। धान गलत ढंग से धान खरीदी केंद्र में न पहुंचे। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तीन विशेष जांच समिति बनवाई। जिसमें राजस्व टीम, खाद्य विभाग की टीम एवं कृषि उपज मंडी समिति की टीम के द्वारा एक माह के दरमियान 22 प्रकरण बनाए गए। जिसमें लगभग 2000 बोरी धान जप्त किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले के इन टीमों के द्वारा अवैध पान परिवहन का
प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर धर्मेश साहू को सौंप दिए हैं। यें सारे प्रकरण अभी तक लंबित है और संभवत: इन प्रकरणों का निपटारा जिला कलेक्टर के द्वारा 15 फरवरी के बाद ही किया जाएगा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। सारंगढ़ क्षेत्र में इन व्यापारियों का धान जप्त किया गया जिसमें उसद मैत्री पिता नेपाल सिंह मैत्री निवासी गुड़ेली, तुलेश्वर निषाद पिता शीशन निषाद निवासी धूता,बलराम चन्द्रा आ.अमृतलाल चन्द्रा निवासी निवासी उलखर, घनश्याम चन्द्रा पिता स्व पितांबर चंद्रा निवासी मल्दा अ, बजरंग अग्रवाल पिता शंकरअग्रवाल निवासी माधोपाली, शिव कुमार पिता ललीत बरेठ निवासी रेड़ा, लक्ष्मी चरण भास्कर पिता झुनुराम भास्कर निवासी भंवरपुर, संदीप अग्रवाल पिता स्व दयाराम अग्रवाल भोजपुर, दिलीप पिता लक्ष्मीचंद निवासी बटाऊ पाली, सतीश अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल दानसरा, दिलीप कुमार साहू पिता हरिशंकर साहू निवासी भौंरादादर इन सभी कोचियों से 899 बोरी धान वजन 360 क्विंटल जप्त किया गया।
बरमकेला क्षेत्र से विष्णु पात्रे पिता निधभानु पात्रे निवासी पंचधार, टेकराम प्रधान पिता गंगाधर प्रधान सरिया, सभापति सा पिता गोवर्धन सा निवासी सरिया, वहीं ह?ट्टापाली निवासी मनोज अग्रवाल, नरेश सिदार दुर्याधन सिदार निवासी सोनबला सभी व्यापारी बरमकेला क्षेत्र से है। जहां इन व्यापारियों से 727 बोरी धान वजन 290 .80 क्विंटल धान जप्त किया गया।
भटगांव क्षेत्र के इन व्यापारियों से धान जप्त किया गया जिसमें रामकृष्ण साहू पिता मनमोहन साहू निवासी पवनी, माधव प्रसाद साहू पिता हरदयाल साहू निवासी भटगांव,चंदन पटेल पिता धन?साय पटेल निवासी सिंधीधुवा, ऋषि अग्रवाल पिता प्रेमचंद अग्रवाल सरसींवा, हेमलाल साहू पिता होराराम साहू गिरसा, तीरीथ राम साहू गिरवानी भटगांव क्षेत्र से जप्त की गई,जिसका कुल योग 373.50 बोरी धान जप्त की गई जिसका वजन 149.50 क्विंटल में रहा। कुल प्रकरण 22 बनाए गयें, जिसमें 1999. 50 बोरी धान जप्त की गई। जप्त धान की मात्रा 800. 30 क्विंटल में रही।