सारंगढ़। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाएं और उसे तत्काल जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को कड़ाई से पालन करें। स्कूली शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों को जन सह भागिता के माध्यम से संचालित करें। उक्त बातें जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर ने शा.क. उ. मा. विद्यालय सारंगढ़ मे प्राचार्यों व जिला नोडल अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में बोली। पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के तीनों विकासखंडों के प्राचार्यों, जिला नोडल अधिकारियों से पहली बार रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि- बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। विद्यालय समय में उपस्थित होकर शालेय गतिविधियों को सफलता पूर्वक निर्वहन करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जिला बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें,इसके लिए हम सभी को मिल जुलकर प्रयास करना होगा। डीईओ मैडम ने अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। विद्यार्थी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए विषय विशेषज्ञ कार्य योजना बनाएं और उसके अनुरूप जमीनी स्तर पर नियमित रूप से कार्य करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी ठाकुर के अलावा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे, सोमा सिंह ठाकुर,जिला नोडल नरेश चौहान,तीनों विकास खंडों से प्राचार्य उपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन : डीईओ
By
lochan Gupta