रायगढ़। दो दिन पहले सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक शख्स दो लोगों ने अपने कार्यालय बुलाकर उन्हें बंधक बनाकर निरवस्त्र करके बेल्ट से जमकर उनकी पिटाई करते नजर आया। इस मामले में 9 दिसंबर को एक पीडि़त ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां कल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस निकाला वहीं आज मुख्य आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 34 में रहने वाले रमेश साहू पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि 04 दिसंबर को उसने जूटमिल थाने में बंटी उर्फ रावण के खिलाफ ऑफि स में बंधक बनाकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भी जूटमिल पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसे और उसके परिवार को लगातार फोन करके धमकाया जा रहा है। इस शिकायत के अलावा वायरल वीडियो को रायगढ़ पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर शहर के अलग-अलग मोहल्लों में दबिश देकर कल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाने से उनका जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश करते हुए उन्हें जेल भेजा था और फरार मुख्य आरोपी सहित उनके दो अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इसी बीच बुधवार की दोपहर रायगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी को बंटी साहू उर्फ रावण को जूटमिल क्षेत्र में स्थित एफआईआई गोदाम के पास से गिरफ्तार कर पैदल थाने आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए थाने से उसका भी जुलूस निकाला जाएगा। ताकि अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ बना रहे।