रायगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों हेतु शहर के समाजसेवी रिटायर्ड प्रो रामजीलाल कीडा अधिकारी ने अपनी स्वर्गवासी पत्नी श्रीमती मुकेशलता अग्रवाल के जन्म दिवस 10 दिसंबर को स्मृति स्वरूप 50 थालियां प्रदान किए। यहाँ उल्लेख है कि श्रीमती मुकेशलता अग्रवाल स्थानीय नगरपालिक उच्चतर माध्यमिक शाला में उच्च शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। एवं कैंसर की बीमारी के कारण विगत 17 जुलाई 1999 को ब्रम्हलीन हुईं। वहीं उनकी याद में एनएसएस ईकाई के शिविरार्थियों हेतु भोजन व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु 25-25 थालियाँ प्रदान की गयी। सर्वप्रथम, शास. पी डी वाणिज्य एवं कला महावि रायगढ़ की एन. एस. एस. प्रभारी प्रोफेसर ऊषा नायक एवं प्रोफेसर संतोष नायक को 25 थालियां प्रदान की गयी। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय बड़े भंडार की पुष्पाजंली दासे को एनएसएस ईकाई के सहयोग हेतु 25 थालियां प्रदान की गयी।वहीं दोनों ही महाविद्यालयों में मानव अधिकार दिवस के आयोजन अवसर पर उपस्थित समस्त प्राध्यापक स्टाफ सदस्यों ने तालियां बजाकर इस नेक पहल कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं रिटायर्ड प्रो रामजीलाल अग्रवाल क्रीड़ा अधिकारी को इस सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रोफेसर एम. एस. खनूजा का सहयोग एवं मार्गदर्शन सराहनीय रहा।