पत्थलगांव। धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जशपुर के पूर्व विधायक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पत्थलगांव के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों की अव्यवस्था और समस्या के निराकरण हेतु राज्यपाल के नाम कलेक्टर जशपुर के माध्यम से पत्थलगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
वहीं पूर्व विधायक रामपुकार सिंह ने कहा की किसानों को बारदानों की कमी हो रही है टोकन कटने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है जो प्रदेश की भाजपा सरकार की ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते इतना समय लग रहा है। धान खरीदी केंद्रों में धान की उठाव जल्दी नही होने के कारण मंडी में जगह नही बन रही है जिससे हमारे किसान भाइयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही भाजपा सरकार द्वारा यह वादा किया गया था कि 3100 रुपये की दर से धान खरीदी करेंगे वो भी एकमुश्त पैसा किसानों के खाते में देंगे लेकिन यहां उसका जस्ट उल्टा हो रहा है। सिर्फ और सिर्फ 2300 की दर से खरीदी हो रही है ऐसे कई समस्याएं है जिसके विरोध में हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के लिए लड़ाई जारी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रत्ना पैंकरा, कुलविंदर भाटिया, सुरेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, छत्रमोहन यादव, हरगोविंद अग्रवाल, आरती सिंह, रवि यादव प्रवीण शर्मा, रोहित यादव, अंकित शर्मा, नीता कुर्रे, मेरी तिर्की, पास्कल पन्ना, अशोक गुप्ता,मीना यादव सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।