रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मचारियों ने काम भी बंद कर दिया है। ऐसे में सोमवार को शहर की सफाई के लिए जिंदल से सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया था। जहां प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों ने उनका विरोध किया।
सुबह जब बाहरी सफाई कर्मचारी शहर के हेमू कालाणी चौक पर सफाई करने पहुंचे तो इसकी जानकारी निगम के प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को हो गई। ऐसे में पुरुष और महिला सफाई कर्मचारी यहां पहुंच गए और जिंदल के सफाई कर्मचारियों का विरोध करने लगे।
इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो निगम कमिश्नर, एसडीएम पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों को समझाना शुरू किया।
निगम प्रशासन ने शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिदंल से करीब 20-25 सफाईकर्मियों को बुलाया था। जिससे शहर की मुख्य सडक़ साफ सुथरा हो सके। निगम के सफाई कर्मियों ने बाहर से बुलाए गए सफाईकर्मियों को अपनी समस्याएं भी सुनाई।
सफाईकर्मियों का कहना है कि, उनकी मांग पिछले लंबे समय से पूरी नहीं हो पा रही है। इससे पहले भी उन्होंने विरोध जताया था। आश्वासन मिला लेकिन इस बार अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जा रही है। उनका कहना है कि सफाई कर्मियों की सम्मान निधि और वेतन वृद्धि की मांग है।
इस मामले में नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि, प्लेसमेंट कर्मचारियों की प्रदेश स्तर की मांग है। शहर की साफ सफाई व्यवस्था पहले है। इसलिए एक्स्ट्रा सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। शहर के मुख्य चौक चौराहों समेत सडक़ों की सफाई हुई है और यह नियमित चलते रहेगी।
बाहर से बुलाए गए सफाईकर्मियों का विरोध
सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, आयुक्त बोले-शहर में नियमित होती रहेगी साफ-सफाई
