बरमकेला। शशीधर पंडा शासकीय महाविद्यालय सरिया के एनएसएस कैम्प ग्राम देवगांव में लगाया गया है जहाँ पर शिविराथियों द्वारा विभिन्न गतिविधिया संचालित कर गांव में स्वच्छता नशामुक्ति अभियान मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा।इस शिविर के चतुर्थ दिवस चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा के नेतृत्व में शिविराथियों को स्वीटर वितरण किया गया साथ ही साथ वरिष्ठजनो एवं अध्यापकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन शर्मा ने शिविराथियों को ऊँचे लक्ष्य बनाकर सपने को सच करने कठोर मेहनत करने और अनुशासन और सेवा भावना को जीवन में अंगीकार करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में आमूल चूक विकास हुए है।इसे जन मानस तक पहुंचाने और लोगों को स्वच्छता,नशामुक्ति,पर्यावरण संरक्षण और अन्य सेवा कार्यों को लेकर एनएसएस की छात्राओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों के बीच आकर सेवा का जो मौका मिलता है उससे उन्हें आत्मसन्तुति मिलती है।इंसान को परोपकार का कार्य जरूर करना चाहिए तभी जीवन की सार्थकता है। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल,कार्यक्रम अधिकारी के.जी कालेज प्रो के.सी. गुप्ता, पत्रकार मोहन नायक, अधिवक्ता रामेश्वर बारीक़, पनिक राम पटेल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा एनएसएस के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिविर में हुए कार्यों की सराहना की।इसके पहले कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रमिला पटेल ने एनएसएस शिविर में अब तक हुए कार्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए आगे की कार्ययोजना से अवगत कराया। अतिथियों के उद्बोधन एवं बौद्धिक परिचर्चा के बाद चेम्बर ऑफ़ कामर्स की ओर से रतन शर्मा एवं अतिथियों द्वारा शिविराथियों को स्वेटर तथा प्राध्यापकों एवं वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अमित भोय, श्रीमती देवांगन, श्रीमती हर्षा साहू, पत्रकार शोभदास मानिकपुरी, रमेश वैष्णव, लक्ष्मी प्रसाद पंडा, सुरेश इजारदार, सीताराम साहू आदि शामिल हुए। ठंड के इस मौसम में स्वेटर पाकर शिविराथियों के चेहरों पर प्रसन्नता स्पस्ट झलक रही थी।उन्होंने इसके लिए चेम्बर ऑफ़ कामर्स का आभार जताया।
एनएसएस कैम्प पहुंचकर रतन शर्मा ने शिविराथियों को बांटा स्वेटर
सेवा कार्यों से मिलती है आत्मसन्तुष्टि, परोपकार की भावना से करें काम
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/12/nss.jpg)