रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात निर्माणाधीन जिला कांग्रेस कार्यालय के पीछे साहिल ठाकुर नामक एक युवक पर क्षेत्र के आदतन बदमाश सन्नी सरदार व अन्य चार से पांच लोगों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में पीडि़त साहिल ठाकुर के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है। जिसे रात में ही बेहतर उपचार के लिये मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया जहां से उसे गंभीर स्थिति में रायपुर रिफर कर देने की बात कही जा रही है। मामला थाना तक पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी है।
शहर के सभी पेशेवर अपराधियों के मन से कोतवाली पुलिस का डर निकल गया है। दरअसल जब से कोतवाल साहब की बहाली कोतवाली में हुई है। उनकी कमजोर पुलिसिंग की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है। अगर गौर किया जाए तो महज छह माह के भीतर ही एसपी बंगला के आसपास की ये चौथी वारदात है। अभी कुछ माह पहले ही एसपी बंगला के ऐन बगल में एक कुख्यात और पेशेवर बदमाश का गैंग खुलेआम तलवार लहरा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने तलवार लहराने वालों को पकड़ा और उसमे से एक बदमाश को जिलाबदर भी किया गया। दूसरी वारदात इसके कुछ दिन बाद ही एसपी बंगला के ठीक बगल में घटित हुई, जब रात दस बजे के आसपास एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कुछ बदमाशों ने कर दिया। इस पूरी वारदात के संबंध में एक चौकाने वाली जानकारी भी मिल रही है। बताया जा रहा है कि इस अपराध में शामिल बदमाशों में एक बदमाश चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है। जिसे सात माह पूर्व ही करीबन पांच जिलों से जिलाबदर किया गया है। इस बदमाश के हौसले इतने बुलंद है कि तड़ीपार की अवधि में ही अपने साथियों के साथ शहर में घुसकर एसपी बंगला के बगल में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व सूरजपुर में भी जिलाबदर हो चुके एक अपराधी ने पहले पुलिस के जवान पर खौलता तेल फेंका उसके बाद आधी रात को हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची को चाकुओं से काट डाला था। इन सब मामलों को देखकर अब शहर के लोग सवाल उठाने लगे हैं कि कोतवाली पुलिस आखिर कर क्या रही है। खासकर पुलिस की रात्रि गश्त और अपराधों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहे हैं।