रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने बताया कि बहुत से राशन कार्डों से सदस्यों के नाम विलोपित हो गए हैं,जबकि उनके परिवार के द्वारा सदस्यों का केवाईसी की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इस प्रकार से राशनकार्ड धारकों के सदस्यों के नाम विलोपित होने के कारण शहर के सभी वार्डों में आम जनता को काफी कठिनाइयों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राशन कार्ड नवीनीकरण करते समय व्यापक प्रचार न होने के कारण भी हजारों की संख्या में कार्ड नवीनीकृत नहीं हुए हैं। श्री यादव ने आगे कहा कि राशन कार्ड से सदस्यों के नाम विलोपित होने की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित खाद्य विभाग को तत्काल उन लोगों के नाम जोडऩे चाहिए जिनका केवाईसी हो चुका है। इससे उन लोगों को राशन कार्ड से राशन प्राप्त होने में मदद मिलेगी। वहीं जिन लोगों के कार्ड किसी भी वजह से नवीनीकृत नहीं हो पाए हैं उसे व्यापक प्रचार प्रसार की कमी मानते हुए पुन: कुछ दिनों के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया विभाग प्रारंभ करे। शाखा यादव ने यह भी कहा कि यह खाद्य विभाग की महती जिम्मेदारी है कि वह केवाईसी के बावजूद विलोपित हुए सदस्यों के नाम राशनकार्ड में जोड़े व नवीनीकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए त्वरित कदम उठाए ताकि राशन कार्ड धरकों को मिलने वाली खाद्य आपूर्ति की सहूलियत यथा समय सुलभता से मिल सके।