रायगढ़। जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरांभाठा में 2024 प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जीएसपीएल फ ाउंडेशन द्वारा इस प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग किया गया है।
यह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी नियम और शर्तें अपनाई गई है जिसमें प्रत्येक लीग मैच टेनिस बॉल से 10 ओवर का होगा। मैच से पहले प्रवेश से पर जमा करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक टीम में एक पंचायत के खिलाड़ी होना अनिवार्य है। किसी भी एक पंचायत के टीम भाग ले सकते हैं। साथ में आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा। एक प्लेयर एक ही टीम से खेल सकता है। एम्पायर एवं समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। खिलाड़ी क्षतिपूर्ति के जिम्मेदार स्वयं होंगे। खिलाड़ी समय का विशेष ध्यान देंगे। सभी मैच फिक्सर के अनुसार खेलाया जाएगा।
प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं जिसमें प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच। मैन ऑफ द सीरीज 2100 एवं ट्रॉफी। मैन ऑफ द फाइनल 1100 रुपए ट्रॉफी। बेस्ट बैट्समैन 500 रू.एवं आकर्षक पुरस्कार। बेस्ट बॉलर 500 एवं आकर्षक पुरस्कार। बेस्ट फील्डर 500 आकर्षक पुरस्कार। ऑलराउंडर 500 एवं आकर्षक पुरस्कार एवं इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 30000 नगद एवं आकर्षक ट्राफी, उपविजेता को 20000 एवं आकर्षक ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि, मुख्यातिथि के सानिध्य में पूजा पाठ व फीता काटकर किया गया।
प्रथम मैच भोगपुर बुडिय़ा एवं मिलूपारा मध्य टेनिस बाल 10-10 ओवर का खेल खेलाया गया जिसमें बुडिय़ा के टीम ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिंदल फाउंडेशन जेपीएल तमनार के सहायक उपाध्यक्ष राजेश रावत, विशिष्ट अतिथि विवेक बेहरा पूर्व बीडीसी धौराभांठा, सरपंच हेमसागर सिदार, पूर्व क्रिकेटर शरद खम्हारी, भुपेन्द्र गुप्ता, आशिष बेहरा एवं आयोजक समिति के अध्यक्ष ओम् प्रकाश बेहरा थे। इस बीच धौराभांठा क्रिकेट समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।