तमनार। केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के ग्राम मिलुपारा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ गायत्री मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 4 -7 दिसम्बर 2024 आयोजित किया गया। गायत्री शक्ति पीठ मिलूपारा में माँ गायत्री मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा ब्रह्ममुहूर्त के पावन बेला में शांतिकुंज हरिद्वार के परमपूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा माता भगवती देवी के प्रज्ञापुत्र सम्मानीय टोली प्रमुख आचार्य नरेन्द्र विद्यार्थी अन्य प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चार दिवसीय इस महायज्ञ में विशाल कलश यात्रा, हवन पूजन धार्मिक अनुष्ठानों और प्रवचनों से लोगों को आध्यात्मिक प्रेरणा दी। इस आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं रायगढ़ जिले एवं तहसीलों से हजारो गायत्री परिजन शामिल हुए। शांतिकुंज हरिद्वार टोली प्रमुख आचार्य नरेन्द्र विद्यार्थी द्वारा हजारो गायत्री परिजनो, ग्रामवासियो, जनप्रतिनिधियों को आशीर्वाद दिया गया। 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मन्दिर प्रतिष्ठा में शारीरिक मानसिक आर्थिक गुप्त दान प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष दान सहयोग हेतु कोटि कोटि साधुवाद देते धन्यवाद दिया गया। मन्दिर संचालन में अधिक से अधिक लोगो को जुडऩे,अच्छे परिवार समाज निर्माण एवं मनुष्य में देवत्व का जागरण करने आग्रह किया गया। आगामी वर्ष 51 कुण्डीय गायत्री यज्ञ को सफल बनाने में भागीदारी देकर इस महायज्ञ में पुण्य की भागी बनने आव्हान किया गया।समस्त आगन्तुको को भोजन भण्डारा छप्पनभोग खिलाया गया। गायत्री महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, चक्रधर सिंह सिदार पूर्व विधायक, बंशीधर चौधरी, जनपद उपाध्यक्ष बूढा गौटिया गुप्ता,सीता राम चौधरी,बहादूर सिदार, लखपति करण, कलावती टीकम सिदार, बीडीसी सुख सागर कलंगा, सुकांति गोवर्धन राठिया, चक्रधर राठिया,नकुल राठिया, गायत्री परिवार से हीरा लाल डनसेना, अवधराम साहू, शिवप्रसाद डनसेना, किरण श्रीवास्तव, जया साहू, सुभाषिनी गोपाल, गिरिजा गुप्ता, अश्वनी पटनायक, मुकेश पटनायक, शंकर जायसवाल, जनकराम साहू, रोहित साहू, दुलेन्द्र पटेल, पुष्पा श्रीवास जम्बोवती जायसवाल, गायत्री मन्दिर मिलूपारा संरक्षक बंशीधर पटेल, अध्यक्ष मुनकु राम नायक, उपध्यक्ष मालती जपेश्वर गुप्ता अन्य गायत्री परिजन, तमनार, रायगढ़ घडघोड़ा, लैलूंगा के गायत्री परिजनों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि गायत्री मन्दिर मिलूपारा का वर्ष 1997 में शिलान्यास के बाद 27 वर्ष लम्बे समय के बाद 6 दिसम्बर 2024 को प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुआ। जमीन दानदाता स्व सुकुलराम चौहान पुत्र भोजराम चौहान,जयलाल सिदार व विशेष सहयोग पूर्व सरपंच गंगाराम सिदार एवं स्व.दुबराजसिंह सिदार, स्व. सेवती डनसेना,स्व.साधमति सिदार अन्य एवं रामसाय भगत,टेकराम चौधरी, जीआर चौहान,अशोक कुमार पटेल, रामदयाल पटेल, जपेश्वर गुप्ता, बहादुल सिदार, सीता राम डनसेना, राजेन्द्र चौधरी अन्य गायत्री परिजन, समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों स्थानीय उद्योग का मन्दिर निर्माण में सराहनीय योगदान रहा।
24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ गायत्री मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा
