रायपुर। राजधानी रायपुर में एक व्यापारी ने त्रस्ञ्ज विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकी दी थी, इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस मामले के बाद व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा था. वहीं आज जीएसटी विभाग के अफसर व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने गुढिय़ारी थाना पहुंचे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है. इसे लेकर जीएसटी विभाग के अफसरों ने नाराजगी जताई है.
इस मामले में जीएसटी निरीक्षक आकाश त्रिपाठी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गुढिय़ारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस पीडि़त महिला इंस्पेक्टर और आरोपी व्यापारी का मोबाइल जब्त कर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए आकाश त्रिपाठी ने कहा कि एक शासकीय कर्मचारी के साथ न्याय नहीं हो रहा है तो आम जनता पुलिस पर कैसे भरोसा कर सकती है कि उसको न्याय मिलेगा.
इस मामले में एडिशनल एसपी सिटी लखन लाल पटले ने कहा कि एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जीएसटी अधिकारी और पुलिस आमने-सामने
महिला इंस्पेक्टर से हुई बदसलूकी के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे अफसर
