रायगढ़। प्राचार्य अपने स्कूल के कार्यपालक, प्रबंधक और प्रेरक बनें, साथ ही अपने स्कूल के विकास लिये शैक्षिक, गुणवत्ता विकास के लिये अलग-अलग प्लान बनाकर अपने स्कूल में लागू करें, उक्त बातें शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में लोक शिक्षण संचालनालय के उपसंचालक श्री अशोक बंजारा ने कलेक्टोरेट रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में आयोजित प्राचार्यों की बैठक में कही।
बैठक में उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं सभी बच्चों को अनिवार्यता ब्लू प्रिंट की जानकारी दें, बच्चों को स्कूलों में ब्लू प्रिंट के आधार पर ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी करायें। कमजोर बच्चों को चिन्हांकन करते हुए उनके लिए अतिरिक्त क्लास लगाकर अध्यापन पूर्ण करायें। बच्चों को घर में अपने से स्वाध्याय कर लेखन कार्य करने को कहें। सभी स्कूल अपने कक्षा 10 वीं और 12 वीं का वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा परिणाम का लक्ष्य 90 प्रतिशत रखें। बच्चों को अपने स्कूल के उपलब्ध संसाधन का उपयोग कर अध्यापन कार्य करायें।
बच्चों को पिछले वर्ष 2024 के प्रश्नों को छोडक़र पिछले 05 साल के प्रश्न पत्र को हल अनिवार्यता करायें। बच्चों को पढ़ाने के पहले शिक्षक पढ़ाये जाने वाले विषय का पहले स्वाध्याय कर ही कक्षा में जायें। बच्चों को केवल परीक्षा पास करना नहीं बल्कि बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके ऐसा पढ़ाना चाहिये। बच्चों का चयन करें जो मेरिट में ज्यादा से ज्यादा बच्चे आ सके इसके लिये सभी प्राचार्य प्रयास करें इन बच्चों को अतिरिक्त समय में मार्गदर्शन दें। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चे के उनकी क्षमता एवं मनोवैज्ञानिक दशा कार्यक्षमता को समझते हुए शिक्षकों को कार्य सौंपने को कहा। इसके पहले संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक में उन्होंने सभी को अपने अधीनस्थ सभी शालाओं को सतत निरीक्षण कर बच्चों के गुणवत्ता विकास पर ध्यान देने को कहा। बैठक के दौरान उपसंचालक बंजारा ने परीक्षा परिणाम सुधार के साथ स्कूल प्रबंधन पर सारगर्भित बात रखते हुए सभी प्राचार्य और सीएसी को शुभकामनाएं दी।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, वर्षा शर्मा, सहायक संचालक, तरसिला एक्का सहायक संचालक, भुवनेश्वर पटेल एपीसी, भूपेंद्र पटेल एपीसी, आलोक स्वर्णकार एडीपीओ, शैलेन्द्र करन छात्रवृत्ति प्रभारी, बीईओ दिनेश पटेल, धनाराम जाटवर, मोनिका गुप्ता, शैलेश कुमार देवांगन, रविशंकर सारथी, एबीईओ मनीष सिन्हा, द्वारिका पटेल, अनिल साहू, उत्तरा भारद्वाज, बीआरसी मनोज अग्रवाल, प्रदीप साहू, जय प्रकाश साहू, सूंदरमणि कोंध, मनोज साहू, शैलेंद्र मिश्रा, अरविंद राजपुत के साथ समस्त शालाओं के प्राचार्य और समस्त संकुलों के सीएसी उपस्थित रहें।