रायगढ़। छत्तीसगढ़ का पहला ऐतिहासिक भव्य माँ अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम पंडरीपानी में प्रथम वार्षिकोत्सव एवं त्रिदिवसीय विश्व शांति श्री शक्ति महायज्ञ का आयोजन आगामी 11 से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व माँ अष्टमहालक्ष्मी मंदिर के प्रमुख आचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने बताया कि आगामी अगहन माह के अंतिम गुरुवार, 12 दिसम्बर 2024 को माँ अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में प्रथम वार्षिकोत्सव का त्रिदिवसीय विश्वशांति श्री शक्ति महायज्ञ का वृहद आयोजनप्रथम वार्षिकोत्सव का त्रिदिवसीय विश्वशांति श्री शक्ति महायज्ञ का वृहद आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्वशांति हेतु शक्ति महायज्ञ, जनकल्याण, धन, एश्वर्य, सुख समृद्ध की प्राप्ति हेतु हेतु 11 पाठ प्रति यजमान के द्वारा आहुति दी जाएगी। अत: सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह है की महायज्ञ में सम्मिलित होकर अखण्ड पुण्य के भागी बनें वहीं यजमान स्वरुप यज्ञ में बैठने हेतु न्यौछावर राशि 2100/होगी।
यह होगा कार्यक्रम
आचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर बुधवार को कलश स्थापना, बेदी पूजन प्रात: 09 बजे से 01 बजे तक सायं 03 बजे से 06 बजे तक व 12 दिसंबर को गुरुवार। प्रात: 09 बजे से दिनांक 13.12. 2024 की प्रात: 10 बजे तक अखण्ड श्री सुक्त मंत्रों के 1008 हवनात्मक पाठ का आयोजन। इसी तरह आगामी 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रात: 10:30 बजे पूर्णाहुति एवं महाआरती एवं पुष्पांजलि दोपहर 12 बजे से माँ महालक्ष्मी जी का महाप्रसाद भण्डारा का आयोजन होगा।
भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
प्रथम वार्षिकोत्सव एवं त्रिदिवसीय विश्व शांति श्री शक्ति महायज्ञ के आयोजन को भव्यता देने में माँ अष्ट महालक्ष्मी मंदिर,वैष्णवी धाम, पण्डरीपानी (पूर्व) के सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए माँ महालक्ष्मी सेवक आचार्य पंडित रवि भूषण शास्त्री(ज्योतिषाचार्य) भी 98274-93966 83494-46666 से संपर्क कर सकते हैं। वहीं सहयोग हेतु निवेदन किया गया है कि सभी धर्म प्रेमीगण महाभण्डारा में आहूति स्वरूप स्वेच्छा सहयोग कर अखण्ड पुण्य के भागी बनें।