रायगढ़। प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में नालसा तथा सालसा के विशेष अभियान के तहत आज रायगढ़ के विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को महिलाओं के प्रति हो रहे जघन्य अपराधों की रोकथाम पर समाज को जागरूक करने की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होने से अवगत कराया गया। विशेष रूप से महिला शिक्षिकाओं को कार्यस्थलों पर महिलाओं के संरक्षण से संबंधित कानूनों पर जानकारी प्रादान की गई। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करने वाले वृद्धजनों के संबंध में संचालित अभियान करूणा के अतिरिक्त अन्य अभियान आसरा, हमर अंगना इत्यादि योजनाओं की जानकारी प्रदान कर नि:शुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के संबंध में टोल फ्री नंबर 15100 से भी अवगत कराया गया। शिविर में प्रवीण मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तथा श्रीमती अंकिता मुदलियार न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ एवं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पी चौधरी के साथ शिक्षिक- शिक्षिकाएॅ एवं पैरालीगल वॉलेंटियर उपस्थित रहे।
विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
By
lochan Gupta