रायगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर की प्रसिद्ध सामाजिक धार्मिक संस्था श्री राणी सती दादी सेवा समिति दो दिवसीय भव्य दादी महोत्सव आयोजित करने जा रही है जानकारी देते हुए संस्था की सक्रिय व आयोजन की संयोजिका आशा टाइटन ने होटल आशीर्वाद में समिति द्वारा रखी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बताया कि 8 और 9 दिसंबर को नटवर स्कूल में आयोजित इस भव्य महोत्सव में देश विदेश में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर नारी रत्न राज दीदी का प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन रायगढ़ में हो रहा है वही देश के प्रसिद्ध भजन गायक सौरव मधुकर व मंगल पाठ वाचिका प्रियंका गुप्ता का भी इस दादी महोत्सव में नगर आगमन हो रहा है।
श्रीमती टाइटन ने भव्य महोत्सव के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन में सवामणी, रोली, अभिषेक, 56 भोग, गजरा उत्सव, मुकलावा व चुनरी उत्सव जैसे गरिमामयी आयोजन भी इस भव्य उत्सव के विशेष दर्शनीय आकर्षण होंगे जिसे लेकर दादी भक्तों व धर्मप्रेमी श्रद्दालुओं में जबरदस्त उत्साह व उत्सुकता देखी जा रही है।
अध्यक्ष ममता कमल ने बताया इस आयोजन में नगर जिले के साथ ओडिशा से भी धर्म प्रेमी व दादी भक्त श्रद्धालु पधारेंगे।भव्य दो दिवसीय आयोजन की समस्त तैयारी को अंतिम रूप देने दादी समिति की सभी सदस्याएं पूरी सक्रियता से जुटी हुई है व इस महोत्सव का अन्य एक विशेष नयनाभिराम, चित्ताकर्षक राणी सत्ती दादी का भव्य दरबार होगा जिसे मनमोहक रूप से रानीगंज बंगाल के कलाकारो द्वारा सजाया जा रहा है। सचिव ममता भालोटिया व श्री राणी सत्ती दादी समिति ने नगर व जिले की श्रद्धालु धर्मप्रेमी जनता दादी भक्तों से 8 व 9 दिसम्बर को स्थानीय नटवर स्कूल में आयोजित उक्त दो दिवसीय भव्य मंगसिर महोत्सव में पधारने का करबद्ध आग्रह किया है।