रायगढ़। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज स्थानीय कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारी के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की जिसमें बिंदुवार प्रत्येक कार्यक्रम की गहनता से चर्चा करते हुए सिकलसेल, आयुष्मान वंदन योजना, कायाकल्प में चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का मूल्यांकन, मलेरिया, हाइड्रोसील जैसे कार्यक्रमों में विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए। टी.बी.कार्यक्रम निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ अंतर्गत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान जिले में चलाया जाएगा। यह अभियान 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हाईरिस्क गर्भवती माताओं के फालोअप, खान-पान ,दवा की काउंसिलिंग करने के लिये निर्देशित किया गया।