जशपुरनगर। विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि बढ़ाने और प्रोत्साहन के लिए जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर कार्यक्रम के आखिरी दिन हाई स्कूल बगिया में 3-डी प्लैनेटेरियम शो का आयोजन कराया गया। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, सेजेस दोकडा सहित आसपास के स्कूलों के 510 बच्चों ने अंतरिक्ष की गतिविधियो को 3-डी शो के माध्यम से देखा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम जशपुर से कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा किया गया था। वहीं से उन्होंने जिले के विद्यालयों के लिए चलित वैन को हरी झंडी दिखाकर शेष विकासखंडों के लिए रवाना भी किया था।
3ष्ठ प्लैनेटेरियम शो देख चुके विद्यार्थियों से बात करने पर उन्होंने बताया? कि इस प्रकार का अनुभव उनके लिए बिल्कुल नया रहा और अंतरिक्ष विज्ञान की गतिविधियों और उसके कांसेप्ट्स को समझना 3डी शो के माध्यम से बड़ा रोचक रहा। सभी जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी उत्सुकता के साथ अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में एस्ट्रोनॉट और वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। इसके लिए वे कड़ी मेहनत करेंगें और अपने माता-पिता के साथ अपने गांव और शहर का भी नाम रोशन करेंगे। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के आठ विकासखंडों के अंतर्गत सेजेस जशपुर, सेजेस मनोरा, हायर सेकेंडरी दुलदुला, सेजेस बगीचा, हाई स्कूल बगिया, सेजेस तपकरा, हायर सेकेंडरी बंदरचूआं और सेजेस पत्थलगांव में कलेक्टर जशपुर के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित कराए गए। जिसमें 3डी शो के माध्यम से विद्यार्थियों को यूनिवर्स, आकाशगंगाओं,अंतरिक्ष में मानव मिशन, ब्लैक होल, चंद्रमा जैसी अंतरिक्ष की कई गतिविधियों को दिखाया गया है।ऑडियो -विजुअल कंटेंट सीखने की दिशा में बहुत कारगर होते हैं। 3ष्ठ प्लैनेटेरियम शो इसी प्रकार की एक पहल है जो कलेक्टर सर के द्वारा कराई गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का समन्वय कर रहे विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और यशस्वी जशपुर की टीम को भी धन्यवाद दिया।