बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की संरक्षित व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों के साथ ही साथ रेलवे से जुड़े सर्वसंबंधितों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष बनाने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि अग्नि दुर्घटना के दौरान अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सके। इसी क्रम में 03 दिसम्बर 2024 को वाणिज्य विभाग की स्पेशल टीम द्वारा मंडल भंडार डिपो के कर्मचारियों के लिए अग्निशमन यंत्रों के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में आग से बचाव के लिए तैयार करना और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग, आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम उठाने और आग पर काबू पाने के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए। टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों जैसे कार्बन डाईऑक्साइड और ड्राई पाउडर यंत्रों के उपयोग का डेमो दिया। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया, इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल कर्मचारी अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि किसी भी आकस्मिक घटना पर जल्दी नियंत्रण भी पा सकते हैं।