सारंगढ़। नगर के कचहरी परिसर एसडीएम कार्यालय के आजू-बाजू वाहन चालक अपनी वाहनों को बेतरतीब खड़ी कर किसी भी कार्यालय में अपने कार्य के लिए चले जाते हैं। जिससे चोरी की संभावना बलवती हो जाती हैं। पूर्व में एसडीएम कार्यालय के बाबू की मोटर साइकिल कार्यालय से चोरी हो गई थी। बेतरतीब खड़ी वाहनें कार्यालय के सुंदरता और स्वच्छता दोनों को ग्रहण लगाता हुआ दिखाई देता है। कभी-कभी ऐसी स्थिति में अगर उच्चाधिकारियों का आगमन कार्यालय के लिए हो रहा है तो अधिकारी के ड्राइवर को भी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में कचहरी परिसर पर इन वाहनों के देखरेख के लिए एसडीएम कार्यालय से निविदा जारी की जाती थी और मोटरसाइकिल, चार चक्का वाहनों के लिए ओपन आंक्शन के माध्यम से ठेका हुआ करता था। जिससे एक तरह राजस्व आय होती थी तो दूसरी ओर जनता जनार्दन की वाहनें सुरक्षित रहती थी और कचहरी परिसर भी सुंदर और स्वच्छ दिखा करता था। आईएएस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इस विषय पर उचित कार्यवाही करें, जिससे भविष्य में किसी भी कार्यालय के समक्ष वाहनों का रेला ना लग पाए तथा नागरिकों के वाहन सुरक्षित रहे।
बेतरतीब खड़ी वाहनों पर चालानी कार्यवाही की आवश्यकता

By
lochan Gupta
