बिलाईगढ़। विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन का कार्यक्रम एक वर्ष बेमिसाल के तहत विधायक के गृहग्राम कोसमकुंडा में आयोजित की गई थी, जिस में हजारों की संख्या में सभी कार्यकर्ता, आमजन, वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया के साथी पहुंच कार्य क्रम को सफल बनाएं। लोक प्रिय विधायक कविता प्राण लहरे का एक वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर एक वर्ष बेमिसाल के तहत उक्त कार्य क्रम विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया रहा।उक्त महासम्मेलन में छग शासन के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद, क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें ने संबोधित किया है द्य बाबा साहब ने एक साल बेमिसाल कार्यक्रम को बहुत ही खास बताया, और तीनों महिला विधायकों की जम कर तारीफ की, साथ ही साथ तीनों विधायकों को कार्यकर्ता से मधुर संबंध बना कर रखने की नसीहत दी। सविधान की रक्षा व धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार,शुभम बजपेई, मंजू मालाकार, सरिता गोपाल,मंजू आनंद, एनएसयूआई अध्यक्ष प्रियांशु जांगड़े,राजकमल अग्रवाल, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष कां . क. सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष कां.क. बिलाईगढ़, लव साहू अध्यक्ष कां.क. सरसीवा, नीतीश बंजारे, डा शंकर नारंग,जागेश्वर लहरे, एस एन जेटली,जागेश्वर निराला,मोती साहू, पीके धृतलहरे, फिरतलाल खटकर, सतीश साहू, जान मोहम्मद खान, नलकुमार पटेल, नेमीचंद केसरवानी, कमलेश कुर्रे,, रामकुमार नायक, राजेश सोनी, लोक नाथ पटेल, धनीराम नाग, मुरलीधर मिश्रा, सालिक राम पटेल, टीकम पटेल, सुक लाल केवट, यशवंत बरिहा, हेमलाल पटेल, जगदीश ठाकुर, टेक कुमार पटेल, प्रेमलाल नायक, लहरसिंग चौहान, डिगेश यादव, सरकार वर्मा, संजय साहू, रामनाथ खूंटे, तोरण सिंग कंवर, फिऱत राम साहू, खोलबहरा साहू, संत राम साहू, मेहतर मानिकपुरी, त्रिलोचन पटेल, टूपेश्वर पटेल, गोकुल बर्मन, जब्बर खान, रवि बंजारे, युगल किशोर, घनश्याम बारले, साधुराम देवांगन, माधव साहू, रामभरोस साहू, हेम लाल पटेल, भागवत पुरेना, खुशीलाल भारद्वाज, अमर ध्वज यादव, पुरूषोत्तम दीवान, अनिरुद दीवान, परदेशी दीवान, धरम रात्रें, बालाराम, महावीर गोंड, शिवनाथ चौहान रोहिणी दीवान, मथुरा दीवान, सौहार्द्र बाई, नंदकुमारी, टिकेश्वरी बाई, संतोषी के साथ हजारों कार्यकर्ता, सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।