रायगढ़। दो दिन पहले पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के फ्लाइएस केबिन में ब्लास्ट हो गया था, इससे वहां काम कर रहे दो कर्मचारी झुलस गए थे, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई थी तो वहीं दूसरा जिंदगी और मौत से जुझते हुए रायपुर में दम तोड़ दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत रविवार के शाम को पतरापाली स्थित जिंदल प्लांट में काम करने के दौरान फ्लाइएस केबिन में हादसा होने से एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं साइड इंजीनियर दीपक यादव पिता कैलाशनाथ यादव (39 वर्ष) टीवी टवर रोड निवासी गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे उपचार के लिए पहले जिंदल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच किया तो पता चला कि वह 80 प्रतिशत तक झुलसा है, इससे बेहतर उपचार के लिए रायपुर स्थित कालरा बर्न अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात में उसकी भी मौत हो गई। जिससे रायपुर पुलिस ने मंगलवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि अब रायपुर से मर्ग डायरी आने के बाद कोतरारोड पुलिस मामले की जांच करेगी। इसके बाद भी पता चलेगा कि उक्त हादसा किस कारण से हुई थी।