रायगढ़। एक बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक को ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ेकेला निवासी रामपाल सिदार पिता खगेश्वर सिदार (27 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में सोमवार को सुबह करीब 8-9 बजे के आसपास उसने पड़ोसी की बाइक लेकर होटल से नाश्ता लेने पुसौर चौक गया था, जहां से नाश्ता लेकर लौट रहा था, इस दौरान कोड़ेकेला चौक में पहुंचा था तभी सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक ओआर 23 बी 7555 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह बाइक समेत दूर जा गिरा, इससे उसकी बाइक तो बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई ही साथ ही युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे पुसौर के एक अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे, लेकिन कुछ देर उपचार के बाद उसकी तबीयत नाजूक होने लगी, जिससे डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, इस दौरान शाम करीब 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बोलेरो चालक ठोकर मारने के बाद वाहन को लेकर भाग निकला, लेकिन इस दौरान आसपास के लोगों ने दुर्घटनाकारित वाहन की फोटो खिंचलिए थे। ऐसे में अब इसकी रिपोर्ट पुसौर थाना में दर्ज कराई गई है। जिससे पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।