रायगढ़। जिले में डीजल चोर गिरोह का फिल्मी अंदाज में फरार हो जाने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डीजल चोर गिरोह की गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी की पुलिस की घेराबंदी को तोडक़र वो फरार हो गए। इस दौरान कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी।
फिल्मों में आपने देखा होगा कि चोरी की वारदातो में शामिल चोर या फिर तस्करों की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपियों को किस तरह अलर्ट होकर चारो तरफ नाकेबंदी करके उन्हें पकडऩे का प्रयास करती है लेकिन चोर पुलिस की घेराबंदी को तोडक़र फरार हो जाते हैं। रायगढ़ में ठीक इसी तरह का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रायगढ़-खरसिया मार्ग में स्थित चपले चैक का है। बताया यह भी जा रहा है कि इस मार्ग में पिछले लंबे समय से डीजल चोर गिरोह सक्रिय है और उनके द्वारा लगातार सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों से डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। खरसिया थाना के अलावा भूपदेवपुर थाना की पुलिस टीम भी इस गिरोह को पकडऩे में लगातार प्रयासरत है।
सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपियों को पकडऩे के लिये पुलिस जान जोखिम में डालकर चपले चैक में डंडा लेकर तैनात दिख रही है। लेकिन इसके बावजूद भी गाड़ी में सवार आरोपी गाड़ी रोकने की बजाए तेज रफ्तार के साथ संकरे जगह से गाड़ी निकालकर फरार हो जाते हैं। गाड़ी की रफ्तार देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दौरान थोड़ी सी भी चूक होने से बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।
क्या कहते हैं एसडीओपी
इस संबंध में एसडीओपी प्रभाप पटेल ने बताया कि खरसिया क्षेत्र के पेट्रोल पंप से लगातार सूचना मिल रही थी कि कोरबा, शक्ति जिले की तरफ से डीजल चोर गिरोह स्कार्पियो और बोलेरों वाहन में आते है और चोरी करते हैं। इस दौरान रात्रि गश्त के दौरान पिछले दिनों यह गिरोह रायगढ़ की तरफ से खरसिया की तरफ जाते दिख गया है जिसके बाद चपले चैक में घेराबंदी बंदी करके इन्हें पकडऩे का प्रयास किया गया परंतु यह गिरोह वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए फरार हो गए।