रायगढ़। तमनार क्षेत्र के राम मंदिर के पास आज शाम ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। उनका आरोप है कि बीती रात 3 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद है और इसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक के पलटने से विद्युत पोल टूट गया है, जिसके चलते इलाके में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने के कारण उनके घरों में पानी की भी किल्लत हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की तरफ से इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं। उनका कहना है कि विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। चक्काजाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई तो वे और भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों के द्वारा किया गया चक्का जाम को लगभग डेढ़ घंटे होने को है। विद्युत आपूर्ति से बाधित क्षेत्र के ग्रामीण महिला पुरुष सहित बच्चे भी सडक़ पर उतर आए हैं। सडक़ में गाडिय़ों को रोक कर विरोध जताया जा रहा है, जिससे भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं और गाडिय़ों की लंबी कतार लग चुकी है।