रायगढ़. शुक्रवार को सुबह बिलासपुर जोन के करीब आधा दर्जन से अधिक रेलवे अधिकारी स्टेशन के आकस्मिक निरीक्षण में रायगढ़ पहुंचे, जहां प्लेटफार्म, रेलवे ट्रेक व लॉबी सहित अन्य स्थानों का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, वहीं बताया जा रहा है कि सप्ताहभर के अंदर में डीआरएम का भी दौरा होने वाला है, जिसको लेकर हिदायत दी गई है।
गौरतलब हो कि अगले सप्ताह तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ जिले में आगमन होने वाला है जो कई स्टेशनों का शुभारंभ भी करेंगे। जिसको देखते हुए रायगढ़ स्टेशन की साफ-सफाई व अव्वस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए रेलवे अधिकारियों का औचक निरीक्षण शुरू हो गया है। ऐसे में शुक्रवार को सुबह बिलासपुर जोन के करीब आधा दर्जन अधिकारी रायगढ़ पहुंचे थे, जिसमें एडीएम, एसीएम, सीनियर डीसीएम सहित कर्मिशियल विभाग के अधिकारी शामिल थे। इन्होंने स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले दो नंंबर प्लेटफार्म की साफ-सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था सहित रेलवे ट्रेक में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दिया है। साथ ही यहां तक कहा कि आगामी दिनों में होने वाले दौरा के दौरान अगर अव्यवस्था दिखी तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्लेटफार्म में लगे शेड का भी निरीक्षण करते हुए उसे तत्काल सुधार के निर्देश दिया गया। वहीं दो नंबर प्लेटफार्म पर बने शौचालय की गंदगी को देख नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे तत्काल व्यवस्थित किया जाए, साथ ही रेलवे ट्रक का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान ट्रेक में भी कचरा पाया गया, इसके साथ ही पैनल रूम व लॉबी की जांच की गई, जिसमें भी खामिया मिली है। वहीं जांच कर अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दो-चार दिनों के अंदर में बिलासपुर जोन के डीआरएम का दौरा होने वाला है, जिससे पहले स्टेशन के अंदर हो या बाहर सभी जगह की व्यवस्था दुरुस्त होने चाहिए, अगर उस समय अव्वस्था पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान दो नंबर प्लेटफार्म में लगे नलों व जगह-जगह गंदगी पाई गई, साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए लगी कई कुसियां भी क्षतिग्रस्त पाई गई साथ ही महिला यात्रियों के लिए अलग से बने बैठक व्यवस्था में लगी कुर्सियों पर जमे धूल व पानी को देखते ही स्थानीय सीएचआई को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे अपने देख-रेख में नियमित सफाई कराएं, साथ ही प्लेटफार्म के सभी नलों का नियमित जांच करें ताकि उसमें पानी आ रहा है या नहीं, साथ ही उसके आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी दिखी तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों के आते ही शुरू हुआ कार्य
शुक्रवार को जैसे ही बिलासपुर जोन के अधिकारी निरीक्षण में पहुंचे तो एक नंबर प्लेटफार्म में मेंटेनेंस का काम शुरू करा दिया गया, इस दौरान कहीं पेंटिंग का काम हो रहा था तो कहीं पुटी का काम कराते अधिकारी नजर आए। हालांकि ये सब काम कराने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया गया था, लेकिन रायगढ़ में ऐसी स्थिति है कि जैसे ही दौरा की जानकारी मिलती है तो काम शुरू हो जाता है और उनके जाते ही काम बंद हो जाता है। जिसके चलते यहां की व्यवस्था में कभी सुधार ही नहीं हो पाता।
पीएम के आगमन से पहले रेलवे अधिकारी हुए अलर्ट
* आधा दर्जन अधिकारियों ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण * प्लेटफार्म की साफ-सफाई व अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार
