रायगढ़। रायगढ़ के गांधी गंज में आज उस समय दहशत से लोग खौफजदा हो गए जब एक सांड ने लोगो को अचानक उठा कर पटकना शुरू कर दिया लोगो ने राहत की सांस तब ली जब किसी तरह बजरंग दल के लोगो ने सांड पर काबू पाया और उसे किसी तरह पकड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 9 बजे हुई लोगो ने बताया कि गांधी गंज में एक सांड को किसी कुत्ते ने काट लिया था जिससे सांड पागल हो गया था लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही सांड ने वहां मौजूद लोगो पर हमला बोल दिया और दो से तीन लोगों को उठा कर बुरी तरह पटक दिया सांड के इस उत्पात से परेशान हो कर गांधी गंज के गब्बर डालमिया ने इसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दी सूचना मिलते ही परमेश्वर के नेतृत्व में निगम का अमला मौके पर पहुंचा और 3 घंटों की मशक्क्त की लेकिन सांड उनके काबू में नहीं आया तब तक सांड ओर निगम अमला के बीच भाग दौड़ का खेल चलता रहा सांड इतना उत्तेजित था कि उसने निगम अमले के लोगो पर भी हमला बोल दिया और उसे इस कदर दौड़ाया की उन्हें अपनी जान बचाने के लिए वहां खड़ी गाडियों की शरण लेनी पड़ी इस घटना की खबर बजरंग दल के लोगो की भी मिली तो उनकी युवा टीम भी सांड को पकडऩे मौके पर पहुंची और जब घंटों मेहनत के बाद भी सांड काबू में नहीं आया तो डीएफओ स्टाइलों मडावी को खबर की गई उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और मौके पर जानवर पकडऩे के जाल के साथ फॉरेस्ट की टीम को भेजा लेकिन जब तक टीम पहुंची तब तक बजरंग दल के युवाओं ने जैसे तैसे कर के उस नंदी बैल को काबू में कर लिया।
पशु चिकत्सक डॉ चैधरी का कहना था कि सांड को किसी कुत्ते ने कांट लिया था जिस के कारण उसे रेबीज बीमारी हो गई जो थर्ड स्टेज में पहुंच चुकी है ऐसी स्थिति में कोई भी जीव पागल हो जाता है चाहे वो इंसान ही क्यों ना हो और इस स्थिति में दो से चार दिन के अंदर ही उस जीव की मौत हो जाती है उसे किसी भी तरीके से बचाया नहीं जा सकता यही कारण है नंदी महाराज के उत्पात का, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि गांधी गंज भीड़ भाड़ वाला इलाका है और छोटे छोटे बच्चे वहां खेलते रहते है और ऐसी जगह में दर्जनों आवारा मवेशी और बड़े – बड़े सांड,कुत्ते खुला घूमते रहते है जिससे पूरे मोहल्ले वाले परेशान है कई बार इस की शिकायत वे निगम में कर चुके है लेकिन निगम द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई अगर कल के दिन कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा,?
आवारा पशुओं से लोग त्रस्त शहरवासी
शिकायत के बाद भी निगम नहीं कर रही कार्रवाई
