रायगढ़. पश्चिम बंगाल के खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘फेगल’ का असर के चलते शुक्रवार को जहां पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहा तो वहीं शनिवार को दोपहर से लगातार रिमझिम बारिश शुरू हो गई है, इससे अगहन माह में श्रावण की झड़ी का अहसास करा रहा है। साथ ही लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने लगी है, साथ ही इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों के भी चेहरे मायुश हो गए हैं, क्योंकि इनके सालभर मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के खाड़ी में उठे तूफान ‘फेगल’ का असर जिले में दिखने लगा है, जिसके चलते जहां शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए होने के कारण ठंड का अहसास कम हो रहा था, लेकिन शनिवार को दोपहर से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है, इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि फीजल तूफान के चलते प्रदेश के वातावरण में नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके चलते आसमान में बादल होने के साथ रिमझिम बरसात हो रही है, साथ ही रविवार को भी जिले के कुछ भाग में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही लगातार बारिश व नमीयुक्त हवा के आगमन होने से ठंड भी बढऩे लगा है। इससे शनिवार को पूरे दिन रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या भी काफी रही। इधर शनिवार को दोपहर से हो रही बरसात के चलते किसानों को अब अपनी फसल को लेकर चिंता सताने लगी है। इस संबंध में किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बरसात के चलते एक साल की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि अब धान फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गया है, जिससे विगत 15 दिनों से लगातार धान कटाई के साथ मिसाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है, वहीं कई किसानों द्वारा तो धान फसल की कटाई कर मिसाई के लिए रखे है, ऐसे में इस बरसात के चलते खेतों में तो फसल चौपट हो ही रहा है, साथ ही जो फसल कट गए हैं, उसका भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में अगर दो-तीन दिन तक लगातार बारिश होता रहा तो धान फसल को काफी नुकसान होगा, ऐसे में कई किसान शनिवार को अपनी कटी हुई फसल को बचाने के लिए प्लास्टिक व तिरपाल से ढंकते नजर आए, लेकिन शनिवार को जिस तरह से बारिश हुई है, इससे ढकने के बाद भी कुछ खास लाभ होता नजर नहीं आ रहा है।
चार दिनों तक रहे असर
इस संबंध में मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तुफान फीजल का असर शनिवार से शुरू हुआ है, जो अगले चार दिनों तक रहने की संभावना है। ऐसे में चार दिन बाद मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से ठंड तेज होने की बात कही जा रही है।
सेहत पर पड़ेगा असर
इस संबंध में विशेषज्ञों की मानें तो यह बरसात तबीयत खराब करने वाला है, ऐसे में अगर कोई भीगता है तो उसकी सेहत पर असर पड़ेगा। हालांकि विगत सप्ताहभर से ठंड बढऩे के बाद वैसे ही ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी व बुखार के चपेट में आए हैं, लेकिन अब बरसात के चलते और लोग बीमार पड़ेंगे, ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही मौसम साफ होने के बाद ठंड और बढ़ेगी, जिसको ध्यान में रखते हुए बच्चे व बुुजुर्गो के सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
किसानों पर कहर ढा रही चक्रवाती तूफान ‘फेगल’ लगातार हो रही रिमझिम बारिश
अगहन में लगी श्रावण की झड़ी, तापमान में आई गिरावट, धान के साथ बागवानी फसल को भी हो रहा नुकसान
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/11/PG-13-copy-1.jpg)