रायगढ़। विगत 28 नवंबर को कुसमरा स्थित संस्था अभियान मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय राइजिंग किड्स इंग्लिश मिडियम स्कूल एवं महाविद्यालय अभिमन डीईडी कॉलेज तथा मां पार्वती कॉलेज कुसमरा में संचालक अरुण कातोरे एवं प्राचार्या श्रीमती अनुषा कतोरे के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राज्य गीत गाकर किया गया।
वार्षिकोत्सव का थीम ‘सृजन’
वार्षिकोत्सव का थीम ‘सृजन’ रखा गया। वार्षिकोत्सव में चीफ गेस्ट के रूप में आचार्य राकेश, गेस्ट ऑफ ऑनर विभाग प्रचारक राजकुमार भारद्वाज,अभिषेक नखाते सर, सीईओ जूम अबरोट लीड के रीजनल डायरेक्टर यश तोमर की उपस्थित रही सभी अतिथियों द्वारा संस्था उन्नति एवं प्रगति की कामना की गई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के थीम ‘सृजन’ का अर्थ है रचना करना, जिसके आधार पर कार्यक्रम आधारित रहा। संस्था द्वारा संचालित विद्यालय में जहां एक और देश के भविष्य का सृजन किया जाता है वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय में देश निर्माण करता भावी गुणवान शिक्षकों का आयोजन किया जाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छात्र छात्रों के द्वारा नित्य एवं अभिनय नाटिका के माध्यम से ‘सृजन’ थीम को प्रदर्शित किया गया विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा दिए गए हर प्रस्तुति में संदेश जनता एवं अभिभावकों को दिया गया। सभी प्रस्तुति मनमोहक एवं रंगारंग प्रस्तुति रही, संपूर्ण वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ एवं संस्था के अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा कार्यक्रम में सभी अभिभावकों की उपस्थिति रही एवं सभी के सहयोग से यह वार्षिकोत्सव और स्नेह मिलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अभिमन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी ने किया भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन
