रायगढ़। आज सुबह एक यात्री स्टेशन पहुंचा तो ट्रेन आने में विलंब होने से उसने प्लेटफार्म पर ही सो गया था, इस दौरान जब उसकी नींद खुली तो देखा कि उसका बैग गायब है, जिसमें एक लैपटाप पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने तत्काल जांच शुरू किया और आरोपी को माल समेत गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के सेक्टर-8 निवासी राधेश्याम मालेकर पिता सिनु राम मालेकर (36 वर्ष) बैंक व एटीएम सहित अन्य जगह सीसी टीवी कैमरे लगाने का काम करता है। ऐसे में विगत दो-तीन दिन पहले घरघोड़ा क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरा स्टाल करने के लिए आया था, जहां काम खत्म होने के बाद उसने शुक्रवार को सुबह स्टेशन पहुंचा, ताकि यहां से ट्रेन पकडकऱ अपने घर जा सके, लेकिन इस बीच ट्रेन लेट थी, जिससे उसने एक नंबर प्लेटफार्म पर लगी कुर्सी पर अपना बैग सिर के पास रखकर सो गया। इसी बीच आरोपी हेमलाल राठिया पिता घासीराम राठिया (35 वर्ष) प्लेटफार्म में घुम रहा था और देखा कि उक्त यात्री सो गया है तो उसके सिर के पास बैग को लेकर जाने लगा था, तभी अचानक प्रार्थी राधेश्याम मालेकर की नींद खुली तो देखा कि उसका बैग गायब है, जिससे उसने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को देते हुए बताया कि अभी-अभी मेरी आंख जैसे ही लगी है कि किसी ने मेरा बैग पार कर दिया है, ऐसे में रेलवे पुलिस ने हरकत में आते हुए तत्काल खोजबीन शुरू किया, जिससे रेलवे स्टेशन के लॉबी के करीब स्थित पानी टंकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर खड़ा था, जिसे पुलिस ने तत्काल पकडकऱ पूछताछ किया तो उसके पास काला रंग का बैग पाया गया। ऐसे में चोरी की आशंका उसे थाना लाया गया और बैग की जांच करने पर उसमेमं चोरी गए लैपटाप जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए पाया गया। साथ ही पूछताछ करने पर उसने बताया कि अभी-अभी चोरी किया है। जिससे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी गयी मशरुका सें मिलान करने पर सही मिलान पाए जाने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर सीजेएम न्ययालय पेश किया गया है।