धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमीपाली में चोरों ने एक सूने मकान को उस वक्त निशाना बनाया जब घर वाले किसी आवश्यक कारण से बाहर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने घर घुसकर वहां रखे हजारों रुपए के सामान की चोर की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने बताया कि सेमीपाली थाना धरमजयगढ़ का निवासी हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। मेरी बहु की तबीयत खराब होने के कारण मेरी पत्नी के साथ दिनांक 24 नवंबर को धर्मजयगढ़ देखने आये थे। जिसके बाद घर वापस आने पर पाया कि घर में रखे हजारों रुपए के सामान को कोई चोरी कर लिया है। वहीं, इस मामले में प्रार्थी की रिर्पोट पर पुलिस द्वारा धारा 303(2) बीएनएस का आपराधिक साक्ष्य अज्ञात चोर के अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी तेज़ कर दी गई है।
इस घटना को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वापस लौट कर आने पर मैंने अपने घर को देखा तो रखा हुआ सामान कांसा का कटोरी 3 एनजी कीमत 1000/, कांसा का कटोरी 1 एनजी कीमत 1000/-, कांसा का लोटा 3 एनजी कीमत 1500, कांसा का लोटा 2 एनजी कीमत 600/, कांसा का लोटा 2 एनजी कीमत 600/, कांसा का लोटा 3 एनजी कीमत 600/, कांसा का कटोरी 3 एनजी कीमत 600/, थाली 4 नग कीमत 2500/, प्याज, कांसा घाघरा 3 नग, 1 नग कीमत 3000/ पलास 1 नग कीमत 1200, किराना दुकान में रखे चिप्स पैकेट 22000/- सहित कीमत 45975/- मूंगफली की चोरी हुई है।