रायगढ़। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ रासेयो इकाई द्वारा शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण ग्राम बड़े हरदी विकास खण्ड पुसौर में विगत 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस 28 नवंबर 2024 को रासेयो इकाई के तत्वावधान में शिविर में एक दिवसीय जन स्वास्थ्य निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुसौर ब्लाक के अनुभवी शासकीय डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी शिविरार्थियों एवं ग्राम बड़े हरदी के अधिक संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद नि:शुल्क रूप से रोग निवारण हेतु दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का का आगमन हुआ उन्होंने अपना भी डॉक्टरों की टीम से सभी शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। और ग्राम बड़े हरदी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को सफल बताते हुए रासेयो शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा उन्होंने की।तदोपरांत वे विशेष शिविर में दैनिक दिनचर्या के तहत बौद्धिक परिचर्चा सत्र में शामिल हुए परिचर्चा का विषय था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। डॉ एक्का ने सत्र का शुभारंभ रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात राज्यकीय गीत व क्रमश: रासेयो गीत का सामूहिक रूप से गायन किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में उन्होंने कहा कि यह बौद्धिक परिचर्चा सत्र का शिविर में बहुत ज्यादा महत्व है इससे शिविरार्थियों को मंच मिलता है वे किसी भी विषय में बोल पाने में सक्षम हो पाते हैं। उन्होंने विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर केंद्रित अपने उद्बोधन में कहा कि भ्रूण हत्या भ्रुण परीक्षण कानूनन अपराध है समाज को बेटे और बेटी में अन्तर को मिटाना पड़ेगा। हमारा रायगढ़ जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जिला है।शिक्षा से जीवन को संवारा जा सकता है आज की बेटियां हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ती जा रही हैं।इस शिविर में भी बेटियों की संख्या ज्यादा है ये अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि रासेयो व्यक्तित्व निर्माण की कारखाना है।उन्होंने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘ए’ ‘बी’व ‘सी’ प्रमाण पत्र योजना, नारे व गीत को गाकर मोटीवेट किया। इस पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि बेटियां दोनों कुल का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने ग्राम बड़े हरदी में किए जा रहें परियोजना कार्य, रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक कर रहें हैं। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना सहायक कार्यक्रम अधिकारी टिकेश्वरी साहू ग्राम बड़े हरदी के प्रबुद्धजन एवं 58 की संख्या में रासेयो शिविरार्थी छात्र छात्राओं की उपस्थित थे।