सारंगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी की तैयारी के बाद धान खरीदी केंद्रों में धान की आवक शुरू हो चुकी है और किसान अपनी धन को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं और सुचारु रूप से धान खरीदी संचालित हो रही है इसी कड़ी में ताजा मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का है जहां धानखरीदी उप केंद्र रक्सा में बिना धान लाये लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा की हेडिंग से एक खबर सारंगढ़ टाइम्स में छपी है साथ ही खबर में सारंगढ़ विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर बोगस धन बिक्री करने के संदर्भ में अखबार में खबर प्रकाशित हुई है इस खबर को संज्ञान में लेकर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने कहा कि उक्त अखबार में प्रकाशित खबर में जो भी आरोप लगे हैं सभी निराधार हैं धान उप खरीदी केंद्र रक्सा में बिना धान लाये लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा का मामला बनता ही नहीं है और मेरे पति गनपत जांगड़े के नाम पर फर्जी बोगस धान विक्रय करने के आरोप भी राजनीति द्वेष चुनावी रंजिश से प्रेरित हैं क्योंकि मेरे पति और हमारे घर के सभी किसान हैं और हमारे नाम में धान बिक्री करने पंजीयन है अखबार में प्रकाशित खबर मेरी छवि के साथ-साथ मेरे पति की भी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है यहां यह बताना जरूरी है कि मेरे पति के नाम पर 19/11/2024 को धान आवक टोकन पर्ची कटी थी और धान खरीदी केंद्र में धन ले जाने की तिथि 27/11/2024 थी धान खरीदी की मात्रा 108 किवंटल 80 किलो थी जिसको निर्धारित तिथि में हमारे घर के सदस्य द्वारा धान खरीदी केंद्र में 272 कट्टा पहुंचाया गया उसके बाद धान खरीदी की गई।अखबार में छपी ख़बर के अनुसार 28/11/2024को भाजपा के नेताओं ने सहकारिता विभाग सहित समस्त प्रशासनिक अमला को शिकायत किए की विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर बिना धान लाये लाखों रुपए का धान बिक्री कर किया गया है।इस तरह उनके द्वारा 28 11.2024 को देर रात्रि मंडी में जांच टीम बुलाई गई और धान खरीदी केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों का दबाव पूर्वक बयान लेते हुए फड़ में धान नहीं पहुंचने की बात आई जबकि बिना आवक पर्ची,तौल पर्ची के धान खरीदी नहीं हो पाती जिससे साफ जाहिर है कि भाजपा की नेताओं द्वारा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े की छवि धूमिल करने उनके पति की छवि धूमिल करने फर्जी शिकायत का सहारा लेकर राजनीति षड्यंत्र किया जा रहा है उल्लेखनीय हो की वर्तमान में भाजपा की सरकार है और भाजपा के विहित प्राधिकारी सभी सेवा सहकारी समिति केंद्रों में पदस्थ हो चुके हैं साथ ही भाजपा के नेताओं के करीबी लोग भी धान खरीदी केंद्र में जम गए हैं ऐसे में भाजपा की नेताओं द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े की छवि धूमिल करने लेकर लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है इसी का हिस्सा यह मामला है जिसमें सारंगढ़ विधायक पति सहित सारंगढ़ विधायक के खिलाफ द्वेष पूर्ण राजनीति करते हुए उनकी छवि धूमिल की जा रही है और बदनाम किया जा रहा है यहां पर यह बताना जरूरी होगा कि ग्राम रक्सा के भाजपा नेता अरविंद खटकर जो की पूर्व में विधायक प्रत्याशी रहे हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा थे जिसके कारण चुनावी रंजिश में इस तरह के हथकंडे उनके एवं अन्य नेता के द्वारा पंचायत चुनाव के आते ही विधायक के ऊपर दबाव व छवि धूमिल करने के लिए यह पूरी कहानी रची गई है धान खरीदी उपकेंद्र रक्सा में जो आवक प्रभारी सुरेश भारद्वाज पिता देवनारायणभारद्वाज,पंकज विष्णु भारद्वाज बार दाना प्रभारी का बयान लिया गया है वह अरविंद खटकर के गृह ग्राम का रिश्तेदार है जो कि फर्जी बयान दिया है साथ ही फड़ प्रभारी को भी डरा धमकाकर फर्जी बयान दिलवाया गया है जबकि देर रात्रि तक चल जांच में धान उप खरीदी केंद्र रक्सा में भौतिक सत्यापन में धान की मात्रा किसी भी प्रकार की अंतर व गड़बड़ी नही मिली है जिससे साफ जाहिर है कि किसी भी प्रकार की बोगस खरीदी या फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है
क्या कहते है विधायक उत्तरी जांगड़े–
इन सब आरोप को खारिज करते हुए विधायक उतरी जांगड़े ने कहा है कि हमारे क्षेत्र के कुछ नेताओं को मेरी लोकप्रियता पच नहीं रही है जिसके कारण मेरे एवं मेरे पति सहित मेरे परिवार की छवि खराब करने चुनावी रंजिश और द्वेष पूर्ण राजनीति कर फसाने षड्यंत्र रची जा रही है जो बर्दाश्त नहीं होगी मामले में जिसने भी गलती की है उसके खिलाफ कार्यवाही हो साथ में धान खरीदी केंद्र में लगे सी0सी0 कैमरे की जांच जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा लेकिन जिस तरह से षडयंत्र पूर्वक हमारी छवि धुमिल करने की कोशिश की गई है वह कतई बर्दाश्त नहीं होगी इसके पूर्व भी सेवा सहकारी समिति गाताड़ीह व कोसीर में हुए फर्जी ऋण मामले में हम पर आरोप लगे लेकिन हमने प्रमुखता से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पत्र लिखा और विधानसभा में मामला भी गूंजा जिसके बाद कार्यवाही हुई और आज आरोपी जेल पहुंच चुके हैं। क्या कहते है जाँच टीम में शामिल तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी- इस संदर्भ में तहसीलदार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि रक्सा उपधान खरीदी केंद्र में धान नहीं ले जाने के बाद भी खरीदी की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग व सहकारिता व राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी जहां कर्मचारियों से बयान लिया गया जिसमें आवक प्रभारी बारदाना प्रभारी ने अपने बयान में बताया कि फड़ प्रभारी द्वारा उन्हें जबरदस्ती धान को चढ़ाने के लिए कहा गया इस तरह मौके पर फड़ में भौतिक सत्यापन भी किया गया जिसमें कुल खरीदी की मात्रा में किसी भी प्रकार की अंतर नहीं आई है।