रायगढ़। शहर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें देशभर से करीब 300 विशेषज्ञ पहुंचें और जिले में संचालित हो रहे उद्योगों से निकलने वाले धुंआ व प्रदुषण को लेकर चर्चा होगी, साथ ही प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों व आसपास के लोगों को उक्त प्रदुषण से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी देंगे।
उल्लेखनीय है कि स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 29 नंवबर से एक दिसंबर तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन का तीन दिवसीय 10 वां वार्षिक जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन शहर के होटल श्रेष्ठा में किया जाएगा। इस संबंध में आयोजन अध्यक्ष डॉ. सोफिया नूर व सचिव डॉ. रोशन अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित अन्य राजय के मेडिकल कालेज, उद्योगों एवं खदानों में कार्यरत चिकित्सक, व्यवसायिक स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी सहित मानव संसाधन विभाग से करीब 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। साथ ही इन चिकित्सकों द्वारा औद्योगिक स्वास्थ्य पर एक-दूसरे से अनुभव साझा करेंगे। जिसके बाद उद्योग प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों व कंपनी के आसपास के गांव में जाकर लोगों को उससे बचने के बारे मेें जानकारी देंगे। साथ ही डॉ. सोफिया ने बताया कि इनकी टीम द्वारा उद्योगों व आसपास के गांव में लगातार सर्वे भी कराया जाता है, जिसमें पाया गया है कि गई गांव में डस्ट के चलते तरह-तरह की बीमारी भी हो रही है, साथ ही उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी भी बीमारी से ग्रसित होते हैं। जिसको लेकर यह सेमीनार किया जा रहा है। ताकि इसका लाभ जनसमान्य के साथ उद्योगों व खदानों को मिल सके।
इनकी रहेगी मौजूदगी
डॉ. साफिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल के साथ विशेष अतिथि मेडिकल कालेज के डीन डॉ. विनीत जैन रायपुर एम्स के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ अशोक जिंदल, कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष डॉ सोफिया नूर, आयोजक सचिव डॉ रोशन अग्रवाल, समस्त अतिथियो और प्रतिभागियों की उपस्थित रहेगी।