रायगढ़। प्रदेश सहित जिले में भी सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट की वजह शीतलहर की स्थिति से जनमानस प्रभावित हुए है। कड़ाके की ठंड के चलते सुबह पारा लुढककर 12 से 14 डिग्री के बीच पहुंच रहा है। जिसके चलते स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी के चलते स्कूल के टाईम टेबल में बदलाव की मांग उठने लगी है।
जाहिर सी बात है कि इस ठंड का प्रभाव स्कूल के बच्चों पर भी पड़ेगा. जिसके बाद सुबह पाली वाले स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों के सुविधा अनुसार कक्षा लगने के टाईम-टेबल में परिवर्तन करने की मांग उठने लगी है। गौरतलब रहे कि राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बढ़ते ठंड के चलते स्कूल लगने के समय में बदलाव करते हुए सुबह 9 बजे से पहले पाली का स्कूल संचालित करने के निर्देश जारी किये गए हैं। ठीक उसी तर्ज पर रायगढ़ में भी जिला प्रशासन से स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग अभिभावकों के द्वारा उठाई जा रही है। आलम यह है कि पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते स्कूली बच्चों और अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल आने वाले शिक्षक स्टाफ को भी काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ छात्र संगठन भी आने वाले कुछ दिनों में जिलाधीश को ज्ञापन सौंप सकता है।