रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में संस्था के के अध्यक्ष श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री टिकेश्वरी साहू के कुशल नेतृत्व में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर केंद्रित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय परिसर बड़े हरदी में विगत 25 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक आयोजित है। विशेष शिविर का उद्घाटन सुधांशु शेखर पंडा सरपंच ग्राम पंचायत बड़े हरदी के मुख्य आतिथ्य में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानन्द एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कर गया। तत्पश्चात राजकीय गीत का सामूहिक रूप गायन किया गया एवं रासेयो परंपरानुसार बैच लगाकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर प्रतिवेदन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना द्वारा शिविर दौरान किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिविर में 58 की संख्या में रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। जो ग्राम बड़े हरदी में रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य करेंगे। उद्बोधन क्रम में श्री घनश्याम गुप्ता (एच एम) शासकीय माध्यमिक शाला बड़े हरदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं भी कॉलेज के दौरान रासेयो का स्वयं सेवक रहा हूं। विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुक्तेश्वर पंडा भूतपूर्व सरपंच ग्राम बड़े हरदी ने शिविर सफलता की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि रासेयो स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और आदर्शों पर केंद्रित होता है।उन्होंने स्वामी विवेकानन्द द्वारा शिकागो के विश्वधर्म सम्मेलन में कहे गए वाक्यों को बारीकी से समझाया। मुख्य अतिथि सुधांशु शेखर साहू सरपंच ग्राम पंचायत बड़े हरदी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए हर संभव सहयोग देने के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तिव गढऩे चरित्र निर्माण की कारखाना कहा। उन्होंने आगे कहा कि शिविर के आयोजित होने से स्कूल स्टॉफ के साथ सभी ग्रामीण जन बहुत खुश हैं। उद्घाटन समारोह का अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर मेरा युवा भारत के लिए युवा व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय थीम पर सात दिन के लिए आयोजित है। यह अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों के साथ निरंतर गतिमान है शिविर दौरान विविध जनजागृति के कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश पटेल उपायुक्त जिला पंचायत रायगढ़, शांतनु पंडा सीएसी बड़े हरदी, घनश्याम गुप्ता एच एम शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी, सुनील पंडा मनोनीत अध्यक्ष एम एस शाला विकास समिति बड़े हरदी,जयदेव साव मनोनीत अध्यक्ष पी एस शाला विकास समिति, श्रीमती महिमा निषाद शाला विकास समिति एम एस अध्यक्ष बड़े हरदी, अश्विनी यादव शाला विकास समिति पी एस बड़े हरदी,श्रीमती अदिति सिदार एच एम पीएस बड़े हरदी, घनश्याम गुप्ता एच एम शासकीय माध्यमिक शाला बड़े हरदी, शेषदेव पंडा सहायक शिक्षक पी एस मल्दा, कमलेश्वर पटेल शिक्षक एम एस बड़े हरदी, समीर साव बड़े हरदी, वेदराम साव पंच बड़े हरदी,श्रीमती खीरमती सावबड़े हरदी,श्रीमती अनुपमा साव सहायक शिक्षक पी एस बड़े हरदी, श्रीमती मंजुदेवी पटेल सहायक शिक्षक पी एस बड़े हरदी एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ एवं स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की शिविरार्थी स्वरूप उपस्थिति रही।