तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा कबड्डी के प्रति ग्रामीण युवाओं में उत्साह एवं इसे गांव गांव घर घर तक पहुॅचाने के लक्ष्य को लेकर तमनांचल के हृदय स्थल ग्राम बुडिय़ा में दो दिवसीय ’’जेपीएल प्रो कबड्डी बुडिय़ा 2024’’ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें तमनांराचल के अतिरिक्त धरमजयगढ़, खरसिया, शक्ति, लैलुंगा एवं बरमकेला विकासखण्ड के प्रमुख 30 प्रमुख टीमों के 240 युवाओं ने भाग लेकर अपने में निहित खेल प्रतिभा का प्रदर्शन भव्य प्रदर्शन किया। वही फायनल द्वंद में देवरी शक्ति की टीम ने कोण्डकेल तमनार की टीम को एक रोमंाचक कश्मकश भरे मैच मे 33-25 अंको से पराजित कर अपने टीम की दबंगता का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ लैलुगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदया श्रीमती विद्यावती सिदार के मुख्य आतिथ्य, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री एनके सिंह, सहा.उपाध्यक्ष, श्री पी चटर्जी, परियोजना प्रमुख जेपीएल, श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, सरपंच श्री परमेश्वर सिंह सिदार, उपसरपंच श्री दुष्यंत नायक, उपसरपंच, ग्राम पंचायत बुडिय़ा, श्री राजेश रावत, श्रीमती शीतल पटेल, श्री शोभिन्द चंद्र पटेल, श्री दीपक पटेल, श्री विकास सिदार, स्थानीय मातृ शक्ति महिलाएॅ, युवा एवं प्रबुद्ध खेलप्रेमी ग्रामवासी उपस्थि होकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये ऋषिकेश शर्मा ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। वहीं ग्रामीणों में छिपी कबड्डी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हे बेहतर मंच प्रदान कर उनमें निहित कबड्डी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के लिए ‘‘जेपीएल प्रो कबड्डी बुडिय़ा 2024 का आयोजन किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि यह कइड्डी आयोजन मात्र एक आयोजन ही नहीं वरन हम तमनारांचल में महिला एवं पुरूष कबड्डी एकेडमी की स्थापना क्रमश: तमनार एवं धौंराभॉठा में करने जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की कबड्डी खिलाडिय़ों को एक नई ऊंचााईयॉ मिल सके।
श्रीमती विद्यावती सिदार ने अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में ‘‘जेपीएल प्रो कबड्डी बुडिय़ा 2024’’ के भव्य आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे एक प्रसंशनीय व स्तुत्य पहल बताया। उन्होनें कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे ग्रामीण युवाओं को अपने खेल कौशल के प्रदर्शन के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा। डन्होने भाग ले रहे सभी टीम के खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अनुशासन व खिलाड़ी भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने, परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन करें।
वहीं कार्यक्रम समापन के अवसर पर श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, जेपीएल तमनार ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल मानव जीवन के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेलों के विकास से ही मनुष्य का सर्वंागीण विकास सुनिश्चित होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। अत: स्वस्थ रहने के लिए खेलना अति आवश्यक है। उन्होनें खिलाडिय़ों को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के युवा प्रो कबड्डी के आक्सन में अपना नाम दर्ज कराने में सफल होगे। कार्यक्रम में अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री विनायक पटनायक ने विजेता टीम को पुरूस्कृत करते हुए जिंदल प्रो कबड्डी 2024 के आयोजन से कबड्डी खेल को और बढ़ावा मिलेगा। खेल प्रेमी, उत्सवधर्मी ग्राम बुडिय़ा में जेपीएल द्वारा प्रो कबड्डी 2024 का आयोजन प्रशंसनीय व स्वागतेय है। वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि के साथ व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। पूरे प्रतियोगिता के दौरान श्री रतन सिदार, श्री पदमन पटेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं काका भतीजा डिजीटल स्कोर बोर्ड नगोई खरसिया की टीम ने सराहनीय स्कोरर की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम दौरान दुलामणी राठिया, सरपंच, ग्राम पंचायत झिंकाबहाल, रमेश राठिया, सरपंच, ग्राम पंचायत टिहलीरामपुर, ग्राम्यप्रमुख देवप्रसाद चौहान, धनीराम नायक, खगेश्वर नायक, जगत राम नायक, घनश्याम पटेल, विदेशी लाल सिदार, दीपक पटनायक पितेश बेहरा, आशिष सिदार, सुकलाल नाग, तेजराम सिदार, तुलसी दास वैष्णव, मकरध्वज पटेल, श्रीमती अनिता नाग, श्रीमती राजकुमार पटेल, प्रबुद्ध ग्राम्यजन एवं प्रतियोगिता में भाग ले रही विभिन्न टीमों के खिलाडिय़ों की उपस्थिती में आयोजित की गई।