रायगढ़। शहर के पुरानी बस्ती चांदनी चौक क्षेत्र स्थित रामगुडी पारा निवासी आनंद बेहरा पुत्र स्व नटवर बेहरा का आज सुबह 9बजे उनके रामगुड़ी पारा मे स्थित निवास मे हृदयाघात से निधन हो गया। आनंद बेहरा सेवा निवृत्त न्यायालयीन कर्मचारी थे। उनका अंतिम संस्कार चांदमारी स्थित अंतिम धाम मे दोपहर 2 बजे किया गया। जिसमें बडी संख्या में मोहल्लेवासी व सजातीय बंधु उपस्थित रहे।
सेवा निवृत्त न्यायालयीन कर्मी आनंद बेहरा का निधन

By
lochan Gupta
